अटल भूजल योजना में विकासखण्ड मऊरानीपुर की 16 एवं विकासखण्ड बबीना की 15 ग्राम पंचायत शामिल, होंगे जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के कार्य
विभागवार वित्तीय वर्ष 2024- 25 में प्रस्तावित कार्ययोजनाओं की हुई समीक्षा,कृषि विभाग,वन विभाग, पंचायती राज विभाग सहित उद्यान विभाग का प्रदर्शन असंतोषजनक
भूगर्भ जल की सुरक्षा व नियंत्रण करने के लिए अधिकारियों को ठोस कदम उठाने होंगे-: सी0डी0ओ0
भूगर्भ जल घरेलू,कृषि व उद्योगों के लिए महत्वपूर्ण, जल स्रोत खाद्य और जीविका का आधार
एक एक बूंद का संरक्षण है महत्वपूर्ण,जिससे उसका उपयोग अनेक कार्यों में किया जा सके
प्राकृतिक रूप से भूगर्भ जल स्तर को ऊपर उठाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने के निर्देश
भूगर्भ जल के अति दोहन को सख्ती से रोका जाना होगा
झांसी। मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में जिला भूगर्भ जल प्रबन्धन परिषद एवम् अटल भूजल योजना की बैठक आहूत की गयी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भूगर्भ जल की सुरक्षा व नियंत्रण करने के लिए अधिकारियों को ठोस कदम उठाने होंगे क्योंकि भूगर्भ जल स्तर में आई गिरावट से कठिन स्थिति उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में जल के स्रोतों में कमी आ गई है, भूगर्भ जल घरेलू,कृषि व उद्योगों के लिए महत्वपूर्ण जल स्रोत होने के कारण खाद्य और जीविका का आधार है क्योंकि जल प्रकृति का स्रोत है और भूमि में वनस्पति इत्यादि उत्पन्न करता है। उन्होंने कहा कि बारिश का जल खास तौर पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा कर एकत्र किया जाए जिससे उसका उपयोग अनेक कार्यों में किया जा सके। प्राकृतिक रूप से जल के स्तर को ऊपर उठाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं और जल दोहन रोका जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने अटल भूजल योजना अंतर्गत विभागवार वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रस्तावित कार्ययोजनाओं की विभाग वार समीक्षा करते हुए विकासखण्ड बबीना एवं मऊरानीपुर में कृषि विभाग 07.87 प्रतिशत,उद्यान विभाग 15.31 प्रतिशत,वन विभाग 27.64 प्रतिशत एंव पंचायती राज विभाग द्वारा 01.44 प्रतिशत प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा की प्रस्तावित कार्यों के सापेक्ष पर्याप्त धन उपलब्ध होने के बाद भी प्रगति संतोषजनक होने पर नाराजगी व्यक्त की और किए जा रहे कार्यों को गति प्रदान करने के निर्देश दिए ताकि क्षेत्र में अधिक से अधिक वर्षा जल का संरक्षण और संवर्धन किया जा सके। बैठक में अटल भूजल योजना अंतर्गत जानकारी देते हुए सहायक भू भौतिकवेद श्री मनीष कन्नौजिया ने बताया कि जनपद में बबीना एंव मऊरानीपुर विकास खण्ड योजना अंतर्गत चयन किया गया है जिसमें विकास खण्ड मऊरानीपुर के भदरवारा,बुखारा,सितौरा,खरकामाफ,नयागांव,भटपुरा,रोरा,तिलेरा,मड़वा,चकारा,बम्हौरी,घटलहचूरा,लरौनी,खंदरका,सिजारी खुर्द,बरौरा ग्रामों का चयन किया गया है, इसके अतिरिक्त विकास खण्ड बबीना के बरोरा,बघौरा,पृथ्वीपुरनयाखेड़ा,बबीना(रूरल),मनकुआं,घिसौली,गुवावली,सुकवा,सिमिरिया,खैरा,अमरपुर,बमेर,डंगरवाहा,ढिकौली,पुनावली कला आदिग्रामों को चयन किया गया है। चिह्नित ग्राम पंचायतों में पंचायती राज विभाग, लघु सिंचाई विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग एवं वन विभाग द्वारा जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के कार्यों को किया जाना है। बैठक में भूगर्भ जल की प्रबंधन और विनियमन के संबंध में जानकारी देते हुए जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि राज्य भूगर्भ जल अधिनियम के तहत औद्योगिक इकाइयों को पंजीकरण कराया जाना अनिवार्य है इसके लिए विभाग के वेब पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें उन्होंने बताया कि ऐसी इकाइयां जो भूगर्भ जल का दोहन कम करती हैं उन्हें अनापत्ति नहीं लेनी होगी परंतु पंजीकरण कराना उन सभी का अनुवाद होगा उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी औद्योगिक इकाई ने पंजीकरण नहीं कराया है अधिकारी ने उद्यमियों को तत्काल पंजीकरण कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैदअहमद, डीडीओ श्री सुनील कुमार सहित खण्ड विकास अधिकारी व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
