• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

उद्योगों के विकास हेतु प्रदेश सरकार पूर्णरुप से प्रतिबद्ध: मा0 मंत्री

ByBKT News24

Nov 13, 2024


उद्योगों के विकास हेतु प्रदेश सरकार पूर्णरुप से प्रतिबद्ध: मा0 मंत्री

 

एम0एस0एम0ई0 उद्योग को बढ़ावा देने के लिये झांसी में बनेंगे 02 प्लेज पार्क

 

प्लेज पार्क के निर्माण से छोटे-छोटे उद्यमियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा

 

निवेशकों का कल्याण मा0 मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकता

झांसी। आज मा0 मंत्री, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग, उ0प्र0 श्री राकेश सचान जी की अध्यक्षता में खादी ग्रामोद्योग विभाग, एम0एस0एम0ई0 एवं रेशम विभाग के जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक का आयोजन सर्किट हाऊस सभागार में किया गया। बैठक में मा0 मंत्री द्वारा उद्योग विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुये विभागीय अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु निर्देश दिये। बैठक में उन्होने कहा कि एम0एस0एम0ई0 विभाग में लगातार एम0एस0एम0ई0 को बढ़ावा देने के लिये वर्ष 2022 में तैयार योजना के आधार पर जनपद झांसी में 02 प्लेज पार्क बनाये जा रहे है, जिनमें से 01 प्लेज पार्क का शिलान्यास वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के नाम पर 10 एकड़ की भूमि पर दिगारा में किया जा चुका है तथा दूसरे प्लेज पार्क निर्माण 33 एकड़ की भूमि पर महाराजा छत्रसाल के नाम पर ललितपुर रोड पर किया जा रहा हैं। मा0 मंत्री जी ने कहा कि सरकार की मंशानुसार इन प्लेज पार्कों का निर्माण एम0एस0एम0ई0 के छोटे-छोटे उद्यमियों के विकास हेतु किया जा रहा है। इसके साथ ही सरकार द्वारा प्रदेश में ऐसे क्षेत्रों, जिनमें वस्त्र उद्योगों के विकास की वृहद सम्भावनायें विद्यमान है, उन क्षेत्रों में औद्योगिक इकाईयां स्थापित करने हेतु अतुलनीय कार्य किये जा रहे हैं। जनपद झांसी में तहसील मऊरानीपुर स्थित रानीपुर क्षेत्र सम्पूर्ण देश में वस्त्र उद्योग के लिये जाना जाता है। पूर्व में उपभोक्ताओं द्वारा टेरीकोट से निर्मित वस्त्रों का उपयोग पोशाक के रुप में किया जाता था, जिससे इस क्षेत्र में वस्त्र उत्पादन की अधिकता रहती थी। कालान्तर में वस्त्रोद्योग में लोगों की रुचि में कमी हुई, जिसके दृष्टिगत वर्तमान सरकार द्वारा वर्ष 2022 में वस्त्रोद्योग को बढ़ावा देने हेतु नवीन योजना लागू की गयी हैं। इस योजना के अन्तर्गत सरकार द्वारा वस्त्रोद्योग के अन्तर्गत संचालित योजनाओं में 25 प्रतिशत एवं वस्त्रोद्योग की इकाईयां स्थापित करने वाले निवेशकों को विशेष छूट प्रदान की गयी है। वस्त्रोद्योग के विकास हेतु सरकार द्वारा लखनऊ के आस-पास स्थित एक हजार एकड़ के क्षेत्र में पी0एम0 मित्र पार्क का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही जनपद झांसी के रानीपुर में वस्त्रोद्योग के कर्मिकों के विकास हेतु सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है। बैठक में मा0 एमएलसी श्रीमती रमा निरंजन, जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार, एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह, उपाध्यक्ष जेडीए श्री आलोक यादव, संयुक्त आयुक्त उद्योग श्रीमती अमिता वर्मा रस्तोगी, उपायुक्त उद्योग श्री मनीष चैधरी, सहायक निदेशक हथकरघा उद्योग डाॅ0 उत्तीर्ण वीर सिंह, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी श्री राम किशोर, सहायक निदेशक रेशम विभाग सहित पार्टी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!