• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

मणिकर्णिका आर्ट फेस्टिवल 10 नवंबर से दिल्ली में प्रारंभ हुआ 

ByBKT News24

Nov 16, 2024


एक महीने चलने वाले इस फेस्टिवल में देश विदेश के कलाकारों का काम प्रदर्शित किया जा रहा है

झांसी। मणिकर्णिका आर्ट गैलरी द्वारा नई दिल्ली में 10 नवंबर 2024 से एक महीने का मणिकर्णिका आर्ट फेस्टिवल आयोजित किया गया है। इस फेस्टिवल की पहली प्रदर्शनी के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ शिल्प कलाकार आईफैक्स के चेयरमैन पद्मश्री प्रो बीमान बिहारी दास रहे तो दूसरी प्रदर्शनी मैं वरिष्ठ चित्रकार कालीचरण गुप्ता जी रहे एवं 16 तारीख से तीसरी चरण की प्रदर्शनी होने जा रही है इसका उद्घाटन वरिष्ठ चित्रकार एम के पूरी करेंगे तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप मैं वरिष्ठ शिल्पकार सुनिता लाम्बा, वरिष्ठ चित्रकार एवं आर्ट क्रिटिक वेद प्रकाश भारद्वाज ,वरिष्ठ चित्रकार राजेश शर्मा,एवं डॉ अन्नपूर्णा शुक्ला रहीं तथा 16 को दिल्ली के वरिष्ठ चित्रकार संजय कुमार रहेंगे। सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके प्रदर्शनी का उद्घाटन किया फिर सभी ने सभी चित्रकारों की चित्रकला का अवलोकन किया।मणिकर्णिका आर्ट गैलरी की डायरेक्टर कामिनी बघेल ने बताया कि इस फेस्टिवल में हर तीसरे दिन एक नए विषय पर नए कलाकारों की कला प्रदर्शित की जाएगी जिनमें वरिष्ठ कलाकारों के साथ ही नवोदित कलाकारों का काम प्रदर्शित किया जाएगा। एक प्रदर्शनी भविष्य के कलाकारों यानी बच्चों की भी लगाई जाएगी। फेस्टिवल में एक प्रदर्शनी लोक कलाओं को समर्पित होगी जबकि एक प्रदर्शनी महिला कलाकारों पर केंद्रित होगी। प्रदर्शनी में करीब 300 कलाकारों की पेंटिंग्स, शिल्प, ड्राइंग, फोटोग्राफ आदि प्रदर्शित की जाएंगी। आर्ट फेयर आमतौर पर चार- पांच दिन के होते हैं पर मणिकर्णिका आर्ट गैलरी ने इस फेस्टिवल को दस प्रदर्शनियों में विभाजित कर एक नई शुरुआत की है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में आईटीओ पर स्थित प्यारेलाल भवन की आर्टिजन आर्ट गैलरी शहर के मध्य, मेट्रो स्टेशन के नजदीक होने से दिल्ली के कला प्रेमियों के लिए भारतीय कला की विविधता को देखने और जानने का यह एक अच्छा अवसर है । उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य देश के विभिन्न क्षेत्रों के कलाकारों को एक मंच पर लाना है ताकि सही अर्थ में भारतीय समकालीन कला की तस्वीर सामने आ सके। गैलरी कॉर्डिनेटर सहजेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि सभी 9 दिसम्बर को यह फेस्टिवल खत्म होगा इस दौरान विभिन्न संस्कृतियों का कला के माध्यम से संगम देखने को मिलेगा क्योंकि यहां पर हर प्रांत की कला प्रदर्शित की गई है एवं के फोटोग्राफी की भी प्रदर्शनी लगाई गई है जिसमें देश विदेश के फोटोग्राफी आर्टिस्ट्स ने पार्टिसिपेट क्या है।13 नवंबर से शुरू हुई प्रदर्शनी मैं संजय कुमार नई दिल्ली ,शर्मिष्ठा सेन नई दिल्ली ,डॉ कंचन बिल्किस रेशमवाला मुंबई, राठौर,डॉक्टर अन्नपूर्णा शुक्ला जयपुर ,डॉ मुकेश सोना मुजफ्फरपुर, ज्योति चोरड़िया उदयपुर ,नीरजा माथुर नई दिल्ली ,प्रतिभा सिंह गाजियाबाद, प्रीति श्रीवास्तव लखनऊ ,रिशु जायसवाल महाराष्ट्र ,संगीता मुखर्जी नई दिल्ली ,सुधा वर्षिकार नवी मुंबई, वैभव क्षितिज नई दिल्ली ,विजया नई दिल्ली, योग्यता बटाला रत्नागिरी के साथ साथ विदेशी कलाकार अब्देलिलाह मोरोक्को से ,निहाल डेलमेजगिल तुर्की ,टेरेसा कोड़ामा ब्राजील, युकसील हुसैन बुल्गारिया कलाकारों ने प्रदर्शन किया।


error: Content is protected !!