झांसी। आरएनएस वर्ल्ड स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर चल रही मास्टर प्रीमियर लीग के सीजन 7 के एक मुकाबले में बड़ागांव ने बामौर को 6 विकेट से हरा दिया।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बामौर की टीम ने राजा 17 व प्रशांत कुमार 15 रनों की मदद से 17 ओवरों में 112 रन बनाए। बड़ागांव की ओर से गेंदबाजी करते हुए ध्रुव पुरोहित ने 4 विकेट व रवि यादव ने 3 विकेट हासिल की।लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़ागांव की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य को 17 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया। बड़ागांव की ओर से प्रभात यादव ने 49 रन व मनोज यादव ने 16 रनों का योगदान दिया। वही बामौर की ओर से नारायण राजपूत ने 2 व केतन व गुलाब ने 1–1 विकेट लिया।मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए ध्रुव पुरोहित को मैन ऑफ द मैच चुना गया।दूसरा मुकाबला बंगरा और ललितपुर के बीच खेला गया। जिसमें बंगरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 158 रनों का लक्ष्य दिया। बंगरा की ओर से रोहित सेन ने 47 रन अनिल बबेले ने 46 रनों का योगदान दिया। ललितपुर की ओर से ज्योतिरादित्य ने 4, हरेंद्र व राजू यादव ने 1–1 विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी ललितपुर की टीम 8 ओवर में 54 रन ही बना सकी। और बंगरा ने यह मैच 103 रनों से जीत लिया।ललितपुर की ओर से शशांक सेन ने 20, राजू यादव व रविन्द्र ने 11–11 रन बनाए। वहीं बंगरा की ओर से अनिल बबेले ने 3 विकेट व ज्ञानेंद्र यादव ने 2 विकेट लिया।अपने शानदार प्रदर्शन के लिए अनिल बबेले को मैन ऑफ द मैच चुना गया।इस अवसर पर राजीव पाल, महेश यादव, मनोज शर्मा, महेंद्र यादव, रवि यादव, राजेंद्र वर्मा, अजेंद्र यादव, नितिन शर्मा, डॉ खुर्शीद हसन, शीलेंद्र यादव, मनोज बॉडी, मनोज यादव, डॉ देवेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।