• Mon. Dec 1st, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

नारी सशक्तिकरण से ही राष्ट्र का सशक्तिकरण संभव: अनुपमा सिंह

ByBKT News24

Nov 19, 2024


झांसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई राजकीय महिला महाविद्यालय, झांसी के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 19 नवंबर 2024 स्त्री शक्ति दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अनुपमा लोधी ( राज्य महिला आयोग सदस्य , उत्तर प्रदेश सरकार) मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर रश्मि सेंगर (जिला प्रमुख एबीवीपी )विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर सुशील बाबू (क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी) कार्यक्रम की अध्यक्ष के रूप में प्रोफेसर अनुभा श्रीवास्तव एवं कार्यक्रम का संचालन मिशन शक्ति की कोऑर्डिनेटर डॉक्टर नीलम चौधरी ने किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्य श्रीमती अनुपमा सिंह लोधी जी ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को अपने जीवन में एक उद्देश्य बनाने एवं उसे उद्देश्य की पूर्ति हेतु कार्य में संलग्न होने के लिए प्रेरित किया एवं रानी लक्ष्मीबाई के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी झांसी चित्रकूट धाम मंडल झांसी प्रोफेसर सुशील बाबू जी ने छात्राओं को अपने जीवन की विभिन्न संघर्षपूर्ण घटनाओं का उदाहरण देकर प्रेरित किया और सफलता प्राप्त करने हेतु जागृत किया।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित विद्यार्थी परिषद की जिला प्रमुख डॉक्टर रश्मि सेंगर ने छात्राओं को अपने अधिकारों को जानने, व्यक्तित्व के विकास और समाज और राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनुभा श्रीवास्तव जी ने महाविद्यालय की छात्राओं को अपने जीवन में अनुशासन लाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा रानी झांसी की वेशभूषा में प्रस्तुत होकर अपनी प्रस्तुति प्रदान की। भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। भाषण प्रतियोगिता में संगीता कुशवाहा, गार्गी जीत, अलीना बानो ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में संपन्न हुई पोस्टर प्रतियोगिता में शना खान, वरनाली पटेल व शिवानी अहिरवार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम के मध्य में झांसी मेडिकल कॉलेज में हुई घटना को लेकर के सभी लोगों ने मौन रख करके उनके परिजनों को इस आपार दुख को सहन करने की शक्ति एवं उन शिशुओं की आत्मा की शांति के लिए प्रभु श्री राम से प्रार्थना की कार्यक्रम का संचालन मिशन शक्ति की प्रभारी डॉक्टर नीलम चौधरी जी के द्वारा किया गया तथा धन्यवाद श्री क्रान्ति कुमार त्रिवेदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री ज्ञानेंद्र जी , नगर सह मंत्री शिवानी यादव , महानगर मंत्री सुयश शुक्ला, जिला संयोजक हर्ष जैन,कार्यकारिणी सदस्य यशराज शर्मा सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण, कार्मिक एवं छात्राएं उपस्थित थी ।


error: Content is protected !!