झांसी। सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट के तत्वावधान में रेलवे की अंतर विभागीय T-20 लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज तीसरा क्वाटर फाइनल मैच सीएमएलआर और आरसीएनके के बीच खेला गया जिसमे सीएमएलआर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 138 रन बनाए।सीएमएलआर की तरफ से अविनाश ने सर्वाधिक 51 रन की पारी खेली। आरसीएनके की ओर से राज बहादुर ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीएनके की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 6 ओवर में उनका स्कोर दो विकेट खो कर 35 हीं रन था और वो मैच में पिछड़ सी गई थी पर इसके बाद सुजॉय और राजेंद्र मीणा के बीच शानदार पार्टनरशिप हुई। जिसके चलते ये मैच आरसीएनके ने 6 विकेट से जीत लिया। आरसीएनके की तरफ से सुजॉय ने नाबाद 66 रन और राजेंद्र मीणा ने 37 की पारी खेली। सुजॉय को शानदार बल्लेबाज़ी के लिए एलन हाउस मैन ऑफ़ द मैच का पुरुस्कार अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) प्रेम प्रकाश शर्मा ने दिया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि महोदय अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा ) प्रेम प्रकाश शर्मा ने दूसरे मैच इंजीनियरिंग और वर्कशॉप इलेक्ट्रिकल के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। दिन का दूसरा और टूर्नामेंट का आखिरी क्वाटर फाइनल मैच इंजीनियरिंग और वर्कशॉप इलेक्ट्रिकल के बीच खेला गया। जिसमे इंजीनियरिंग ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विवेकराज के तूफानी दोहरे शतक की दम पर 290 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। विवेकराज ने 200 रन और जीतेन्द्र ने 64 रन की शानदार पारी खेली।वर्कशॉप इलेक्ट्रिकल की तरफ से मुकेश और महेश ने 2-2 विकेट लिए। 291 रन के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए वर्कशॉप इलेक्ट्रिकल की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन हीं बना सकी।जिसमे अभिषेक ने नाबाद 50 और शैलेन्द्र ने 27 रन का योगदान दिया।इंजीनियरिंग की तरफ से सोनू ने 2 विकेट लिए। इंजीनियरिंग ने यह मैच 144 रन से जीत कर टूर्नामेंट के अंतिम चार में जगह बनाई। विवेकराज को शानदार बल्लेबाज़ी के लिए एलन मैन ऑफ़ द मैच का पुरुस्कार दिया गया। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद सईद, बृजेंद्र यादव,संजीव परिहार,नीरज वर्मा,मो शरीफ,भवानी शंकर इत्यादि मौजूद रहे। इंस्टिट्यूट सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया और बताया सोमवार दिनांक 25/11/2024 को टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच वर्कशॉप इलेक्ट्रिकल और इंजीनियरिंग के बीच 9:00 बजे से और दूसरा सेमीफाइनल मैच आरसीएनके और ऑपरेटिंग के बीच 13:00 से खेला जाएगा।