• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

मध्य प्रदेश के सी एम मोहन यादव ने सीसीआरएएस-सीएआरआई झांसी के प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सराहना की

ByBKT News24

Jan 22, 2025


झांसी। सी.आर.ए.एस, नई दिल्ली, आयुष मंत्रालय भारत सरकार के महानिदेशक प्रो. (वैद्य) रबिनारायण आचार्य के मार्गदर्शन में एवं सी.ए.आर.आई, झांसी के प्रभारी सहायक निदेशक, डॉ सी.वी. नरसिम्हाजी, के दिशानिर्देशन में सी.सी.आर.ए.एस, नई दिल्ली के ओर से सी.ए.आर.आई, झांसी ने 20 से 22 जनवरी, 2025 तक पंडित खुशीलाल शर्मा सरकारी (स्वायत्त) आयुर्वेद कॉलेज एवं संस्थान भोपाल, मध्य प्रदेश में ‘आयुर्वेद पर्व-2025’ में भाग लिया। 20 जनवरी को इस कार्यक्रम का उद्घाटन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादवजी द्वारा किया गया व मध्य प्रदेश के आयुष मंत्री श्री इंदर सिंह परमार, आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सलाहकार (आयुर्वेद) डॉ. मनोज नेसरी एवं अन्य गणमान्य लोगों के साथ सीसीआरएएस-सीएआरआई झांसी के प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सराहना की। सी.ए.आर.आई, झांसी ने आयुर्वेदिक औषधीय पौधों के प्रयोज्यांग, सी.सी.आर.ए.एस-सी.ए.आर.आई, झांसी फार्मेसी में विकसित/निर्मित अनुसंधान फॉर्मूलेशन की प्रदर्शनी लगायी एवं विभिन्न आई.ई.सी सामग्रियों का वितरण किया एवं परिषद् की गतिविधियों से अवगत कराया । इस अवसर पर रोगियों का चिकित्सीय परीक्षण कर निःशुल्क औषधियों का वितरण भी किया गया। 20 से 22 जनवरी, 2025 तक कुल 668 आगन्तुको ने प्रदर्शनी देखी एवं 249 रोगियों का निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सीय परामर्श करते हुए दवाइयाँ वितरित की गईं। इसी के साथ भोपाल के विभिन्न आयुर्वेदिक कॉलेजों के छात्रों ने बहुमूल्य जानकारी प्राप्त की । डॉ संजीव कुमार लाले, अनु. अधि.(आयु), डॉ दीपा शर्मा, अनु. अधि.(आयु), डॉ नीलम सिंह, अनु. अधि.(आयु), डॉ राहुल मौर्य, अनु. सहा.(फार्मेसी), श्री रवि राजपूत एवं श्री अभिषेक कल्याण ने उक्त पर्व में अपनी सेवाएं प्रदान की।


error: Content is protected !!