ललितपुर। उच्च प्राथमिक विद्यालय तरावली ब्लॉक मड़ावरा जिला ललितपुर में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें संपूर्ण गांव में लोक नृत्य और पी टी के साथ रैली निकाली गई। रैली में नुक्कड़ नाटकों का भी आयोजन किया गया। सर्वप्रथम तरावली ग्राम पंचायत के प्रधान जी आर एस बुंदेला जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। रंग बिरंगी पोशाकों में सजी बालिकाओं और बालको के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रमों को देखकर समस्त विद्यालय तालियों से गूंजायमान हो गया। इस अवसर पर गांव के समस्त अभिभावक गणमान्य नागरिक और सीनियर छात्र और छात्राएं उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अनुपम गुप्ता ने गणतंत्र दिवस एवं महापुरुषों के महत्व को बताया और अंत में मिठाई और फल वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।