दो दिवसीय गृह ऋण एक्सपो (Home Loan Expo) में 32 करोड़ की सैद्धांतिक स्वीकृत प्रदान
पंजाब नेशनल बैंक की शाखाओं के द्वारा लगभग 40 लीड सोलर स्कीम भी प्राप्त की गई
झांसी। आज पंजाब नैशनल बैंक द्वारा आयोजित दो दिवसीय गृह ऋण एक्सपो का समापन हो गया। दो दिन चलने वाले इस गृह ऋण एक्सपो का शुभारम्भ दिनांक 07.02.2025 को मुख्य अतिथि मंडलायुक्त श्री बिमल कुमार दुबे द्वारा किया गया था। इस ऋण एक्सपो के समापन समारोह में प्रधान कार्यालय के उप महाप्रबंधक श्री वीरेंद्र प्रकाश बंसल अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर झांसी मंडल कार्यालय के सफलतम प्रयास की प्रशंसा की और मंडल प्रमुख श्री राजीव बंसल जी और उनकी पूरी टीम को बधाई भी दी। उन्होंने बैंक द्वारा उठाए गए इस कदम को बहुत ही उपयोगी और महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इस तरह के प्रयासों से न केवल व्यापार में इजाफा होता है अपितु जनसामान्य तक बैंक की सेवाएँ पहुँचती है। बैंक आगे भी इस तरह के प्रयास करता रहेगा। इस तरह के आयोजन की सफलता कुशल टीम के लीडर और उसकी पूरी टीम के सहयोग पर निर्भर करती है। झांसी मंडल प्रमुख श्री राजीव बंसल और उनकी पूरी टीम इस सफलता के हकदार हैं। श्री वीरेंद्र प्रकाश बंसल ने अपनी बात को आगे बढाते हुए कहा कि हमारे प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अशोक चंद्र ने अपने सन्देश में कहा है कि हमारी मुख्य ताकत, हमारी शाखाएं हैं और हमें इसकी ताकत को बढ़ाना होगा क्योंकि अधिकतम ग्राहक तो शाखाओं के संपर्क में ही रहता है, जो हमारे व्यवसाय का मुख्य आधार है। हमें अपने आधारभूत ग्राहकों की संख्या में वृद्धि करनी होगी और पुराने ग्राहकों को स्थायित्व भी प्रदान करना होगा और यह तभी संभव है कि जब हम अपने ग्राहकों को अधिकतम जानकारी और सुविधाएं दें। इसके लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे। मंडल प्रमुख श्री राजीव बंसल ने प्रधान कार्यालय से पधारे हुए अतिथि महोदय का आभार व्यक्त किया और कहा कि झांसी मंडल की पूरी टीम प्रधान कार्यालय की प्रेरणा और प्रोत्साहन से मंडल को उच्चतम शिखर तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। मंडल प्रमुख महोदय ने बड़े ही उत्साह पूर्वक बताया कि हमारे द्वारा बैंक की सभी योजनाओं को पूर्ण रूपेण लागू किया जाता है और डिजीटल उत्पादों के लिए तो झांसी मंडल अग्रणी पायदान पर रहता है। मंडल प्रमुख ने आगे बताया कि इस दो दिवसीय एक्सपो में हमारे मंडल को गृह ऋण की लगभग 32 करोड़ की राशि की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई हैं और सभी शाखाओं के द्वारा लगभग 40 लीड सोलर स्कीम की प्राप्त की गई हैं। उन्होंने इस एक्सपो के समापन पर अपनी बात रखते हुए कहा कि यह तो अभी शुरुआत है और इस तरह के आयोजन होते रहने से बैंक के व्यवसाय को नई ऊर्जा मिलेगी और बैंक के साथ ही झांसी मंडल भी अपने नए लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर लेगा। मंडल प्रमुख ने इस गृह ऋण मेले (एक्सपो) में बैंक द्वारा अनुमोदित झांसी जिले के सभी प्रोजेक्स्ट्स शिवान्ता होम्स, श्री गणेश रेजीडेंसी, गणेश एन्क्लेव, सेन्ट्रल पार्क अपार्टमेंट फेस, नमो रेजीडेंसी, नमो होम्स, नमो काउंटी, स्वास्तिक सिटी फेस, गुलमोहर ग्रीन्स अम्ब्रोसिया सिटी, अशोक संफ्रान सिटी और संक्रान सरोवर हाईट्स और सोलर पैनल वाले सभी प्रतिनिधियों का आभार जताया। इस आयोजन के समापन समारोह में मंडल प्रमुख श्री राजीव बंसल ने प्रधान कार्यालय से पधारे हुए उप महाप्रबंधक श्री वीरेंद्र प्रकाश बंसल जी का आभार प्रकट किया और उप मंडल प्रमुख श्री धीरेन्द्र कुमार शशि, रैम प्रभारी श्री मनीष राय, सहायक महाप्रबंधक, तथा मुख्य प्रबंधक गण श्री कमलेश सरन, शोभित खरे, सुनील दत्त, नरेश प्रसाद, कुमार गौरव सहित अग्रणी जिला प्रबंधक श्री अजय शर्मा और अपनी पूरी टीम के सदस्यों को सफल आयोजन की बधाई और भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीं।