• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

नकल विहीन परीक्षा में लापरवाही करने वाले कक्ष निरीक्षक व अधिकारी बख्से नहीं जाएंगे, होगी अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही: जिलाधिकारी

ByBKT News24

Feb 18, 2025


परीक्षा दूषित होने पर सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम-2024 तहत होगी सख्त कार्यवाही: जिलाधिकारी

 

जनपद में 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक होने वाली उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने की तैयारियां पूर्ण

 

परीक्षा में 22,413 हाईस्कूल एंव 23,285 इंटरमीडिएट कुल 45,698 परीक्षार्थी करेंगे प्रतिभाग

 

 

बोर्ड परीक्षा नकल विहीन, शांतिपूर्ण, शुचिता पूर्ण व पारदर्शी संपन्न कराया जाना प्रशासन की प्राथमिकता : जिलाधिकारी

 

बोर्ड परीक्षा में बाधा डालने वाले अराजक तत्वों एंव नकल माफियाओं से कड़ाई से निपटा जाएगा : जिलाधिकारी

 

स्ट्रांग रूम की 24×07 सीसीटीवी के माध्यम से आनलाइन रखी जाएगी निगरानी, सशस्त्र बल रहेगा मुस्तैद : जिलाधिकारी

 

झांसी। जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने दिनांक 24 फरवरी 2025 से प्रारम्भ होने वाली उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज की हाई स्कूल एवं इन्टरमीडिएट परीक्षा-2025 को शान्तिपूर्ण, नकल विहीन,सुचितापूर्ण पारदर्शी सम्पन्न कराए जाने के लिए कलैक्ट्रेट स्थित नवीन भवन सभागार में आयोजित बैठक में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापकों के साथ एक समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी ने कहा कि नकल विहीन परीक्षा में किसी भी त्रुटि के लिए केंद्र व्यवस्थापक जिम्मेदार होंगे, नकल विहीन परीक्षा कराने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने एवं परीक्षा दूषित करने वाले अधिकारियों पर सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम-2024 तहत होगी कठोर कार्यवाही। उन्होने कहा कि सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्र के केंद्रों का भ्रमण करके मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन अवश्य कर लें और यदि किसी भी केंद्र पर कमी है तो उसे पूर्ण कर लिया जाए। प्रत्येक केंद्र में सीसीटीवी कैमरा, प्रकाश, पंखा महिला व पुरुष के लिए अलग शौचालय अवश्य होना चाहिए, सभी केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों का परीक्षण कर लें ताकि समस्त परीक्षार्थियों को कैमरे में देखा जा सके। उन्होंने कहा कि पेपर व उत्तर पुस्तिका बांटने का जो समय व क्रम दिया गया है उसका पूरी तरह से अनुपालन होना चाहिए, परीक्षा समय से अवश्य प्रारंभ हो जाए, इसे अवश्य सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा के दौरान जनपद में धारा 163 का पूरी तरह से पालन करना होगा कोई भी केंद्र व्यवस्थापक व कक्षनिरीक्षक कोई आग्नेय अस्त्र लेकर केंद्र में नहीं आएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि आवश्यक जगहों पर महिला पुलिस को तैनात किया जाए, परीक्षा के दिन सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट निरंतर भ्रमण में रहकर कार्य करेंगे। जिलाधिकारी ने साफ-साफ कहा कि प्रश्न पत्र स्टैटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में खोला जाएगा यह पहली प्राथमिकता होगी इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि केन्द्र पर कक्ष निरीक्षक के पास अपना पहचान पत्र पर आधार कार्ड अवश्य हो। उन्होने केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश देते हुए कहा कि छात्राओं की तलाशी बन्द कमरें में महिला अध्यापकों के द्वारा ही किया जाये, पुरूष अध्यापक या कर्मचारी के द्वारा छात्राओं की तलाशी किसी भी दशा में नही लेगे। उन्होने समस्त सेक्टर मजिस्टेट व जोनल सेक्टर मजिस्टेट को निर्देश देते हुये कहा कि परीक्षा से पूर्व केन्द्र पर जाकर आवश्यक निरीक्षण कर लें ताकि परिक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होने कहा कि हाई स्कूल एवं इन्टरमीडिएट परीक्षा-2025 में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर अधिकारी/कक्ष निरीक्षक/प्रधानाचार्य बख्शे नही जायेगें। परीक्षा को पारदर्शी, कुशल, विश्वसनीय बनाया जाये। प्रत्येक विद्यालय में तकनीकी व्यवस्था जैसे-सी0सी0टी0वी0 कैमरा, वाईस, रिकार्डिंग आदि दूरूस्त होना चाहिये, जहां पर तकनीकी कार्य किया जा रहा है वहां पर कुशल तकनीकी व्यक्ति को लगाया जाये कि कहां से कंट्रोल होगा, कहां से कनेक्शन है आदि सभी जानकारी उसे होना चाहिये। उन्होनेें कहा कि पेपर खोलते समय यह अवश्य चेक कर लें कि जिस विषय की परीक्षा है उसी विषय का पेपर है या नही। उत्तर पुस्तिकाओं में भरने के लिये अनुक्रमांक, पंजीकरण आदि कक्ष निरीक्षक भलीभांति जानकर हस्ताक्षर करें। उत्तर पुस्तिकाओं को बांटने, संकलन करने, सील करनें, रिसीव करने के लिये बेहतर फाईलिंग की जाये, इसको केन्द्र व्यवस्थापक स्वयं देख लें। परीक्षा केन्द्र पर बाउण्ड्री, गेट अवश्य होना चाहिये और परीक्षा केन्द्रों के औचक निरीक्षण के लिए सचल दलों का गठन किया गया है जो कि परीक्षा केन्द्रों के 500 मी0 तक कोई फोटो स्टेट, स्कैनर आदि की कोई दुकान खुली न रहे। परीक्षा में मोबाईल, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रानिक डिवाईस पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों के कमरों में बेहतर साफ सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होने कहा कि प्रत्येक कमरें में प्रकाश की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होने कहा कि लाईट की व्यवस्था के लिए बिजली जाने पर जनरेटर की व्यवस्था होनी चाहिए। सेन्टर पर पेयजल और छात्र और छात्राओं के लिये अलग-अलग शौचालय आदि की उचित व्यवस्था की जानी चाहिए। परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा के आधे घण्टें पहले कक्ष निरीक्षक, क्लर्क, सहायक कर्मी के मोबाइल फोन केन्द्र व्यवस्थापक के लॉक में रखें जायेगें। कोई भी व्यक्ति अपना मोबाइल प्रयोग नही करेगा। केन्द्र के भीतर जिस सचल दल को मोबाइल फोन या अन्य कोई डिवाइस या अन्य कोई अनियमितता मिलती है तो संबंधित के खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी केन्द्र व्यवस्थापको को कहा कि प्रत्येक केद्र पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है यदि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तत्काल कंट्रोल रूम पर सम्पर्क कर सकतें है। जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने जनपद में शांतिपूर्ण, शुचिता और नकल विहीन परीक्षा कराए जाने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है अतः परीक्षा से जुड़े समस्त अधिकारी, केंद्र व्यवस्थापक व कर्मचारी संवेदनशील होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रति वर्मा ने बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्ण और सुचिता के साथ संपन्न कराए जाने की तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की जनपद में कुल 45698 छात्र-छात्राएं, जिसमें 22413 हाईस्कूल/23285 इंटरमीडिएट की परीक्षा में भाग ले रहे हैं। जनपद में कुल 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए। दिनांक 24 फरवरी 2025 से प्रारंभ होकर परीक्षा जो 12 मार्च 2025 को समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि जनपद में शांतिपूर्ण बोर्ड परीक्षा संपन्न कराने के लिए 06 जोनल मजिस्ट्रेट,10 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 67 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 67 केन्द्र व्यवस्थापक एंव 67 वाह्य केंद्र व्यवस्थापक बनाए गए हैं। जनपद में शांतिपूर्ण और नकल विहीन परीक्षा के लिए 05 सचल दल गठित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे परीक्षा केंद्रों में डीबीआर के साथ संचालित किए जाएंगे जिसकी जनपद सहित लखनऊ मुख्यालय से मॉनिटरिंग की जा सकती है।उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम प्रधानाचार्य कक्ष के स्थान पर अन्य कक्ष को चुना गया है सीसीटीवी कैमरे से जिसकी निगरानी की जाएगी इसके अतिरिक्त 24×7 पुलिस का कड़ा पहरा होगा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री ए के सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री वरुण कुमार पाण्डेय, एसपी सिटी श्री ज्ञानेंद्र कुमार सिंह,नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रमोद झा,सीओ सदर श्रीमती स्नेहा तिवारी,जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रति वर्मा सहित समस्त उप जिलधिकारी,नोडल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट,जिला स्तरीय अधिकारी,केंद्र व्यवस्थापक/ प्रधानाचार्य सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!