हजारों दिलों में अपनी जगह बना चुके मधुकर निरंजन
चाहने वालों ने जगह जगह केक काटकर मनाया जन्मदिन
*अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के बुंदेलखंड सलाहकार,श्री लक्ष्मी गार्डन, पटेल गार्डन, जे आर गार्डन विवाह घरों के बेताज बादशाह, डायरेक्टर भूमिका जैविक खाद, उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के चेयरमैन, मधुकर निरंजन “दादा” के जन्मदिन के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा ने एम आर एन सर्विस , चैनल पार्टनर ऑफ ऑल लीडिंग बैंक एंड एन बी एफ सी के जीवन शाह चौराहे पर स्थित ऑफिस मे धूम धाम से मनाया गया। उपस्थित सभी लोगो ने माला एवं गुलदस्ता भेंट कर उनकी लंबी उमर ईश्वर से की कामना की। इस अवसर अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के बुंदेलखंड अध्यक्ष अवधेश निरंजन,महामंत्री विनोद निरंजन, जिलापंचायत सदस्य आनंद पटेल बाबू जी ,भूमिका जैविक खाद के डायरेक्टर महेंद्र पटेल* प्रिया सिंह , सोनिया वर्मा , रिचा झा व ऋतु राजा बुंदेला मौजूद रही