• Mon. Dec 1st, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

UMRKS की कैरिज वैगन एवं वाणिज्य शाखा का झाँसी में गठन: कर्मचारियों के हितों की होगी पैरवी*

ByBKT News24

May 30, 2025


*UMRKS की कैरिज वैगन एवं वाणिज्य शाखा का झाँसी में गठन: कर्मचारियों के हितों की होगी पैरवी*

झाँसी, आज 30 मई 2025: उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ (UMRKS) ने आज झाँसी में अपनी कैरिज वैगन एवं वाणिज्य शाखा का विधिवत गठन किया। मंडल संयोजक का कार्यभार संभालने के बाद भानु प्रताप सिंह चंदेल ने संगठन के विस्तार के क्रम में यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस नई शाखा का मुख्य उद्देश्य झाँसी में कार्यरत कैरिज वैगन और वाणिज्य (पार्सल एवं टिकट चेकिंग) संवर्ग के कर्मचारियों के हितों की रक्षा और संवर्धन करना होगा।
शाखा के गठन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हेमंत कुमार विश्वकर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में की। नवगठित शाखा की कार्य समिति में अनुभवी और समर्पित सदस्यों को शामिल किया गया है, जो कर्मचारियों के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने का काम करेंगे।
*नवनियुक्त पदाधिकारियों की सूची इस प्रकार है:*

* अध्यक्ष: श्री विजय कुमार
* कार्यकारी अध्यक्ष: श्री अरविन्द दीक्षित
* उपाध्यक्ष: श्री सुजान सिंह
* उपाध्यक्ष: श्री शिव शंकर शर्मा
* उपाध्यक्ष: श्रीमती अनु श्रीवास्तव
* सचिव: श्रीमती आरती तमोरी
* सहायक सचिव: श्री उमेश साहू
* सहायक सचिव: श्री मान सिंह
* सहायक सचिव: श्रीमती अहिल्या चौहान
* संगठन सचिव: श्री गौरव सिंह शेखावत
* कोषाध्यक्ष: श्री शुभम् सोलंकी

*कार्य समिति के सदस्यों में निम्नलिखित नाम शामिल हैं:*

* श्री सतीश परिहार
* श्रीमती अंजू अहिरवार
* श्री जितेन्द्र कुशवाहा
* श्री रवि कुमार
* श्री चंद्रदीप
* श्री विनय कुमार गुप्ता
* श्री अमित शुक्ला
* श्री पंकज लिखार
* श्री नवल कुशवाहा
* श्रीमती ऊषा चौधरी
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मंडल मंत्री ए. के. शुक्ला, मंडल संयोजक भानु प्रताप सिंह चंदेल, धीरज वर्मा, संदीप सेंगर, सुनील सेन सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता और कर्मचारी उपस्थित रहे। इस शाखा के गठन से झाँसी के कैरिज वैगन और वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों को अपनी समस्याओं और मांगों को प्रभावी ढंग से संघ के माध्यम से रखने का एक मजबूत मंच मिलेगा।


error: Content is protected !!