• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

रामदूत” की तरह अपराध व लव जिहाद पर प्रहार कर रहा बजरंग दल : राष्ट्रीय संयोजक

ByBKT News24

Sep 12, 2025


“रामदूत” की तरह अपराध व लव जिहाद पर प्रहार कर रहा बजरंग दल : राष्ट्रीय संयोजक

नशामुक्त राष्ट्र और सामाजिक जागरूकता के लिए संगठन का नया अभियान, 21 सितम्बर से स्कूलों में चलेगा कार्यक्रम

हम दो हमारे तीन पर भी चलाया जाएगा अभियान, हिन्दू जनसंख्या पर दिया जोर

झांसी। विश्व हिंदू परिषद के बजरंग दल ने शुक्रवार को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के गांधी सभागार में बजरंग दल ज्वाइन संगठन का शुभारंभ किया गया। जिसमें युवाओं को संगठन से जोड़ने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मर्यादा पुरूषोतम भगवान राम, हनुमान और भारत माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य वक्ता व राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने कहा कि समूचे राष्ट्र में बजरंग दल ‘रामदूत’ की तरह काम कर रहा है। अपराधों पर अंकुश और हिंदू समाज की रक्षा हमारी प्राथमिकता है। देश में बढ़ते लव जिहाद जैसे मुद्दों पर दल पूरी निष्ठा से काम कर रहा है। उन्होंने संभल में हुए दंगे और हिंदुओं पर हुए अत्याचार का उल्लेख करते हुए कहा कि जब हिंदुओं पर अत्याचार हुआ, तब भी बजरंग दल ने रामदूत की तरह उनकी सुरक्षा की। अपराधियों पर कार्यवाही कराना हमारी जिम्मेदारी है। नीरज दौनेरिया ने कहा कि हिंदू समाज को चेतना की आवश्यकता है। “हर घर में ‘हम दो हमारे तीन’ का संकल्प लेना आवश्यक है, ताकि 2047 तक जनसंख्या में असंतुलन न हो। संगठन इस दिशा में भी प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं समाज को चेतना की आवश्यकता है। हर घर में हम दो हमारे तीन होने का संकल्प लेना जरूरी है। 2047 तक मुस्लिम समुदाय की जनसंख्या की बढ़ोतरी न होने पाए यह संकल्प बजरंग दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अपने कंधों पर ले रखा है। उन्होंने संभल में हुए दंगे अपराध और हिन्दुओं पर बरती गई। बर्बरता पर कहा कि जब हिन्दुओं पर अत्याचार बरता जा रहा था तब भी बजरंग दल रामदूत की तरह बनाकर वहां के हिंदुओं की सुरक्षा की है। 1978 में करीब दो महीने तक दंगे में करीब सैकड़ों हिन्दुओं की भगाया गया है। परिवार नियोजन का पालन अब हिंदुओं में कर लिया है। उन्होंने हिंदुओं की जनसंख्या की बढ़ोतरी करने पर जोर दिया है। उन्होंने बताया कि 21 सितम्बर से बजरंग दल स्कूलों में जाकर छात्रों को लव जिहाद और नशे से बचाव के प्रति जागरूक करेगा। हिमाचल प्रदेश के उदाहरण का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि करीब 31 प्रतिशत स्कूली बच्चे ड्रग्स और नशे की तमाम गतिविधियों से प्रभावित हैं, जिन्हें जागरूक करने की जरूरत है। उनके संबोधन के दौरान कई बार ऑडिटोरियम जय श्री राम भारत माता की जय व बजरंगी जैसे जयघोषों से गूंजायमान हो उठा। कार्यक्रम के बाद राष्ट्रीय संयोजक ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के शिक्षकों के साथ बैठक की और उन्हें विश्व हिंदू परिषद के उद्देशों से अवगत कराते हुए भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। इसके बाद उन्होंने वाल्मीक समाज के साथ महानगर की नई बस्ती में बैठक भी की। इस दौरान विहिप के विभाग संगठन मंत्री सोमेंद्र सिंह, बजरंग दल के जिला संयोजक शिवम व प्रथम समेत जिले के पदाधिकारी व सैकंडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नशामुक्त राष्ट्र का संकल्प

जिला अध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने युवाओं को नशे से दूर रहने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि “संगत का असर युवाओं पर पड़ता है, नशे की लत से वे संतुलन खो रहे हैं और घर की संपत्ति तक बेचने पर मजबूर हो जाते हैं। इस मौके पर युवाओं को नशामुक्त राष्ट्र बनाने का संकल्प भी दिलाया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रांत सह संयोजक शुभम कौशिक ने किया गया। प्रांत उपाध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।


error: Content is protected !!