अब मजदूरों को भी मिलेगी पेंशन, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से :- सीडीओ
** 26 जनवरी 2026 को औद्योगिक क्षेत्र बिजौली, झोकन बाग बाजार क्षेत्र, सदर बाजार (छावनी) क्षेत्र एवं सीपरी बाजार क्षेत्र बाल श्रम मुक्त होंगे घोषित
** मुख्य बाजार एवं सार्वजनिक स्थलों पर प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना एवं लघु व्यापारी मानधन योजना के कैम्प आयोजित कर अधिक से अधिक पात्र लोगों का पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें:- सीडीओ
** रोस्टर बनाकर आयोजित कैम्प
में व्यापार संगठनों को आमंत्रित कर सहयोग लें:- सीडीओ
** प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना का अधिक से अधिक लाभ लें पात्र लाभार्थी
** श्रम योगी एवं लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना पात्र लाभार्थियों के लिए वृद्धावस्था का सुरक्षा कवच:- सीडीओ
आज मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में जिला टास्क फोर्स/ जनपद स्तरीय कार्यान्वयन समिति सहित बालश्रम उन्मूलन संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अधिक से अधिक श्रमिक एवं लघु व्यापारी श्रम विभाग में अपना पंजीकरण कराते हुए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाएँ।
मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने बैठक में उपस्थित विभिन्न व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का उद्देश्य भारत की असंगठित कार्यबल के लिए वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीकरण कराए जाने का आह्वान किया। बैठक में उन्होंने कहा कि अब मजदूरों को भी मिलेगी पेंशन सरकार की प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में कराना होगा पंजीकरण, उन्होंने बताया कि इस योजना अंतर्गत बराबर का निवेश करती है केंद्र सरकार, बुढ़ापे के लिए एक बड़ा सहारा है यह योजना। उन्होंने अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीकरण कराए जाने के निर्देश दिए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने जनपद में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना एवं लघु व्यापारी मानधन योजना के अंतर्गत दस-दस हजार के लक्ष्य को जनपद के विभिन्न विभागों में आवंटित करते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति हेतु पंजीकरण कराए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत निर्माण श्रमकों के हितार्थ संचालित अटल आवासीय विद्यालय योजना की जानकारी देते हुए व्यापार संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों को बताया कि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों जिनका पंजीयन 3 वर्ष पुराना है एवं उनके बच्चे कक्षा 05 व कक्षा 08 में अध्ययनरत वह अटल आवासीय विद्यालय योजना के अन्तर्गत अपना आवेदन जमा कर उच्च गुणवत्ता एवं उच्च तकनीकी सुविधाओं से युक्त संचालित आवासीय विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
आयोजित बैठक में उप श्रम आयुक्त श्रीमती किरन मिश्रा ने बताया कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ( PMSYM) एवं प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना ( NPS&Traders) के अन्तर्गत विशेष पंजीकरण अभियान 15 जनवरी से 15 मार्च 2026 तक राष्ट्रव्यापी अभियान के रूप में संचालित किया जा रहा है, जिसमें अधिक से अधिक पात्र श्रमिकों को लाभान्वित किया जा रहा है।
योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुये उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना, ऐसे श्रमिकों के लिये एक सुरक्षा कवच है, जिनके पास वृद्धावस्था के लिये कोई अन्य सहारा उपलब्ध नही है। योजना के अन्तर्गत असंगठिक क्षेत्र के सभी कर्मकार यथा दैनिक राजमिस्त्री, मजदूर (रेजा), दुकानों/कारखानों में लगे कर्मचारी (जो ई०पी०एफ० व ई०एस०आई०सी० के सदस्य न हो), रेहढ़ी, पटरी, ढाला, फेरी लगाने वाले, ई-रिक्शा, ऑटो, कार ड्राईवर, छोटे किसान, सब्जी बेचने वाले, लकड़ी का काम करने वाले, हथौडा चलाने वाले, शटरिंग वाले, बैण्ड वाले, लाइट फिटिंग करने वाले (इलेक्ट्रिशयन), डी०जे०वाले, रोड लाइट वाले सभी प्रकार के कर्मकार जिनकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य है, ऐसे कर्मकार प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना लाभ प्राप्त करने के लिये तत्काल अपना आवेदन बोर्ड की बेवसाइट www.maandhan.in एवं जन सुविधा केन्द्र पर जाकर तथा श्रम विभाग, झांसी के कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पेंशन आवेदन ऑनलाइन भरकर 60 वर्ष की आयु होने के उपरान्त प्रतिमाह 03 हजार रुपये पेंशन का लाभ प्राप्त हो सके।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार राष्ट्रीय पेंशन योजना ( NPS&Traders) के अन्तर्गत सभी प्रकार के लघु व्यापारी/दुकानदार जिनका वार्षिक टर्नओवर 1.5 करोड़ तक या इससे कम वाले सभी व्यापारी/दुकानदार, जिनकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य है, अपना राष्ट्रीय पेंशन योजना, ट्रेडर्स का आवेदन बोर्ड की बेवसाइट www.maandhan.in एवं जन सुविधा केन्द्र पर जाकर तथा श्रम विभाग, झांसी में उपस्थित होकर अपना पेंशन आवेदन ऑनलाइन भरकर 60 वर्ष की आयु के उपरान्त प्रतिमाह 03 रुपये पेंशन प्राप्त कर सकते है।
उप श्रम आयुक्त ने जानकारी देते हुए व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों को बताया कि असंगठित क्षेत्र के सभी श्रमिकों से अपील करें कि उक्त पेंशन कार्ड अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्रों अथवा आयोजित होने वाले कैम्प में पंजीकरण कराते हुए भारत सरकार की इन महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लें।
बैठक में उप श्रम आयुक्त
श्रीमती किरण मिश्रा ने बाल श्रम/ उन्मूलन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 26 जनवरी 2026 को प्रथम चरण में औद्योगिक क्षेत्र बिजौली, झोकनबाग बाजार क्षेत्र, सदर बाजार (छावनी) क्षेत्र एवं सीपरी बाजार क्षेत्र को बालश्रम मुक्त घोषित किया जा रहा है। जिसके क्रम में उक्त क्षेत्रों/ बाजारों/ प्रतिष्ठानों एवं इकाइयों को बालश्रम मुक्त घोषित किया जाएगा। अब यहां कोई भी 14 वर्ष से कम आयु का बालश्रम नहीं करेगा।
उप श्रम आयुक्त ने बताया कि झोकन बाग व्यापार मंडल, छावनी व्यापार मंडल, बुन्देलखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं लघु उद्योग भारती द्वारा किसी भी वाणिज्यिक इकाई प्रतिष्ठान में बाल श्रमिक वर्तमान में कार्यरत न होने के प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए हैं सभी को सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल, सीएमओ डॉ0 सुधाकर पांडेय, एसपी सिटी सुश्री सिंह,श्री संजय पटवारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैट, डॉ0 विवेक वाजपेयी महानगर अध्यक्ष कैट, श्री अशोक अग्रवाल अध्यक्ष फोटोग्राफर एसो0, श्री गोलू ठाकुर अध्यक्ष रेलवे कुली यूनियन, श्री कैलास अग्रवाल, सुश्री दीपिका एएलसी, श्रीमती प्रज्ञा वर्मा असिस्टेंट कमिश्नर इंडस्ट्री0,श्री राजीव शर्मा अध्यक्ष सीडब्ल्यूसी, श्री प्रताप सिंह अहिरवार एडी एलआईसी, श्री अजय वर्मा डिप्टी कमिश्नर जीएसटी सहित अन्य अधिकारी व्यापारी संगठन एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
————————————-
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित
