“मैं हूं ना” वोटर लिस्ट में, जिम्मेदार बने-भागीदार बनें:- मा0 रोल प्रेक्षक/मण्डलायुक्त
स्वच्छ,पारदर्शी,शांतिपूर्ण निर्वाचन हेतु स्वस्थ मतदाता सूची का निर्माण आवश्यक:- मा0 रोल प्रेक्षक/मण्डलायुक्त झांसी
राजनैतिक दलों से बीएलए की सूची उपलब्ध कराने का आह्वान ताकि पुनरीक्षण कार्य को पारदर्शी बनाया जा सके
आप भी मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाएं,वोटर आईडी कार्ड जरूर बनवाएं
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के लिए चलाया जा रहा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान
अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2025 के आधार पर बनेंगे मतदाता
आयोग द्वारा विशेष तिथियों में मतदाता सूची में पंजीकरण कराने हेतु सभी मतदेय स्थलों पर होगा विशेष अभियान
09 व 10 नवंबर एवं 23 व 24 नवम्बर 2024 को चलेगा विशेष अभियान, बीएलओ फार्म के साथ बूथ पर रहेंगें मौजूद
युवा वर्ग के मतदाताओं से मतदाता बनने की अपील, 06 जनवरी 2025 को होगा निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन
अभियान को सफल बनाने के लिए भागीदार बने, जिम्मेदार बनें-:जिला निर्वाचन अधिकारी
झांसी। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2025 के आधार पर प्रारम्भ होने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत श्री बिमल कुमार दुबे, मा० रोल प्रेक्षक / आयुक्त, झांसी मण्डल, झांसी के द्वारा दिनांक 08 नवम्बर, 2024 को प्रातः 11.00 बजे विकास भवन सभागार झांसी में जनपद के जनप्रतिनिधियों एवं मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर जनपद झांसी में चल रहे पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा की गयी। रोल प्रेक्षक / आयुक्त, झांसी मण्डल, झांसी श्री बिमल कुमार दुबे की अनुमति से उप जिला निर्वाचन अधिकारी, झांसी के द्वारा उपस्थित मा० जनप्रतिनिधियों एवं मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों को जनपद में चल रहे विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। रोल प्रेक्षक द्वारा उपस्थिति सभी से पुनरीक्षण अवधि में मतदाता सूची को स्वच्छ पारदर्शी और त्रुटिहीन के साथ ही अद्ययावधिक रूप से तैयार करने में सहयोग करने हेतु अपनी-अपनी पार्टी के बूथ लेबिल एजेन्ट नियुक्त कर सूची उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया और अवगत कराया कि विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण हेतु विशेष अभियान की तिथियों में अपने बूथ लेबिल एजेन्ट को निर्देशित करें कि वह बूथ लेबिल अधिकारी का सहयोग कर मृतक / शिफ्टिड एवं डुप्लीकेट नामों को चिन्हांकित कराते हुए अपमार्जन की कार्यवाही कराये तथा नये युवा अथवा छूटे हुए पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराये जाने में सहयोग प्रदान करें। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को बताया कि पुनरीक्षण कार्य जनपद में प्रतिवर्ष किया जा रहा है,जिसका उद्देशय है कि मतदाता सूची स्वच्छ, स्वस्थ और त्रुटिहीन बनाई जाए। इस महत्वपूर्ण कार्य में हम सभी को तत्परता दिखानी होगी और अपना शत प्रतिशत सहयोग भी करना होगा। उन्होंने बैठक में उपस्थित समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया की कोई भी पात्र मतदाता मतदातासूची में शामिल होने से छूटे नहीं। उन्होंने निर्देश दिए कि मृतक रजिस्टर से सूची प्राप्त कर क्षेत्र में बीएलओ को उपलब्ध कराएँ ताकि मृतक मतदाताओं का नाम सूची से विलुप्त किया जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की सूची का सत्यापन कराए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिना नोटिस के कोई भी मतदाता डिलीट न हों।.वोटर लिस्ट में कोई भी त्रुटियां अथवा अशुद्धियां हैं उसके लिए फार्म 08 अवश्य भरवाएं और उन्हें दूर करें।विकास भवन सभागार में आयोजित मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर, 2024 तक मतदाता बनने के लिए दावे और आपत्तियॉं (फार्म-6, 6ए, 7 व 8) ली जायेंगी। मतदाता सूची के आलेख्य प्रकाशन अवधि में छह विशेष अभियान तिथियां, जिसमें 09 नवम्बर, 10 नवम्बर, 23 नवम्बर, 24 नवम्बर 2024 निर्धारित हैं। इन विशेष तिथियों पर सभी मतदेय स्थलों पर विशेष अभियान चलाकर मतदाता बनने हेतु पंजीकरण किया जाएगा। उन्होंने ताकीद करते हुए कहा कि विशेष स्थितियों में समस्त बीएलओ अपने मतदेय स्थल पर उपस्थित रहेगें लापरवाही अथवा शिथिलता बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने उन्होंने कहा कि दिनांक 01 जनवरी 2025 को जो लोग 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए और जो मतदाता सूची में अन्य आवश्यक संशोधन करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, या उसमें कोई संशोधन करना चाहते हैं, वह संबंधित बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं अथवा जो ऑनलाइन पोर्टल है, उसके माध्यम से भी संशोधन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी विद्यार्थी जिन्होने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, उन सभी विद्यार्थियों का वोटर लिस्ट में नाम होना चाहिए। उन्होने कहा कि ऑनलाइन माध्यम से भी पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। यह अभियान इसलिए चलाया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके। इस मौके पर विभिन्न श्री अतुल अग्रवाल सांसद प्रतिनिधि, श्री बृजेद्र सिंह भोजला जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, श्री अशोक गिरी जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, श्री निशांत शुक्ला भाजपा, श्री अरशद खान आम आदमी पार्टी, डॉ 0सुभाष रायकवार अपना दल,श्री दीपक कठिन प्रतिनिधि विधायक मऊरानीपुर ,श्री गिरजा शंकर राय आईएनसी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त बैठक में उप जिलाधिकारी सदर सुश्री देवयानी, उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर श्री गोपेश तिवारी, उप जिलाधिकारी ठहरोली श्री अजय कुमार, उप जिला अधिकारी गरौठा श्री अवनीश कुमार तिवारी,उप जिलाधिकारी मोंठ श्री प्रदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।