संवाददाता: आयुष त्रिपाठी
गरौठा (झांसी)। 12 नवंबर मंगलवार को उपजिलाधिकारी गरौठा अवनीश कुमार तिवारी ने ग्राम लखावती की गौशाला का औचक निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी गरौठा अवनीश कुमार तिवारी ने गौशाला में पशुओं के रखरखाव और खाने पीने कि व्यवस्था को देख प्रशंसा व्यक्त की। गोवंश अच्छी स्थिति में पाए गए। भूसे की पर्याप्त व्यवस्था मिली। इस दौरान गौशाला के भूसे,हरा चारा,दाना के स्टॉक व रखरखाव देखा। परिसर में मौजूद गायों की गणना कर अभिलेखों से मिलान किया। गौशाला में पानी तथा प्रकाश व्यवस्था का भी जायजा लिया। गायों के संरक्षण छाया आदि व्यवस्था को परखा। मौके पर ड्यूटी में मौजूद कर्मियों को निर्देश दिए कि परिसर में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। उपजिलाधिकारी गरौठा अवनीश कुमार तिवारी ने कहा कि गौशाला पर गौवंश को बीमारियों आदि से बचाव के समुचित उपायों के साथ ही सभी व्यवस्थाओं को पूरी तरह से दुरुस्त रखा जाए। इसके अलावा पशुओं को किसी भी प्रकार की बीमारी आदि न हो सके। जिसके लिए जांच नियमित रूप से कराते रहे। गोवंशों के खान-पान चारा आदि व्यवस्थाओं को पूरी तरह से दुरुस्त रखते हुए किसी भी प्रकार की कमी न होने पाये।