गरौठा (झांसी)। गरौठा के ग्राम बंगरा निवासी मानवेंद्र यादव को अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा का विधानसभा मीडिया प्रभारी झांसी मनोनीत किया गया। उनके मनोनयन पर यादव समाज में हर्ष जताया। अखिल भारत वर्षीय युवा यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव के निर्देशन पर अखिल भारत वर्षीय युवा यादव महासचिव के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू यादव की संस्तुति से मानवेंद्र यादव पुत्र वीरेंद्र यादव निवासी ग्राम बंगरा तहसील गरौठा जिला झांसी को विधानसभा मीडिया प्रभारी झांसी के पद पर मनोनीत किया गया।इस दौरान उन्होंने कहा कि वह ईमानदारी ने कार्य करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे।