झांसी। आर एन एस वर्ल्ड स्कूल के क्रिकेट ग्राउंड पर चल रही मास्टर प्रीमियर लीग के सातवें संस्करण का एक मुकाबला गुरसराय व मऊरानीपुर के बीच खेला गया। मऊरानीपुर में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 151 रनों का लक्ष्य दिया।मऊरानीपुर की ओर से ध्रुव रावत ने 71 रन व अभिषेक पाठक ने 25 रनों का योगदान दिया। गुरसराय की ओर से गेंदबाजी करते हुए विकास नायक ने 4, शीलेंद्र यादव ने 2 व अजय देवलिया ने 1 विकेट लिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरसराय टीम ने 13.3 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। गुरसराय की ओर से शशि प्रकाश ने 63 रन व रवि कुशवाहा ने 31 रनों का योगदान दिया। मऊरानीपुर की ओर से बृजेंद्र सेंगर ने 2 विकेट व नरेंद्र यादव ने 1 विकेट लिया।मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए विकास नायक को मैन आफ द मैच चुना गया।दिन का दूसरा मैच मोठ और चिरगांव के बीच हुआ। चिरगांव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.4 ओवरों में 97 रन बनाए।चिरगांव की ओर से उदय यादव ने 23 व महेंद्र खरे ने 16 रन बनाए। मोठ की ओर से राजीव पाल ने 3 विकेट, पुष्पेंद्र व दीपक ने 2–2, डॉ देवेंद्र व चंदन ने 1–1 विकेट चटकाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोठ टीम ने आसानी से 12 ओवरों में 4 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया। मोठ की ओर से गिरीश श्रीवास्तव ने 39 व अजय प्रजापति ने 16* रनों का योगदान दिया। चिरगांव की ओर से गेंदबाजी करते हुए महेंद्र खरे ने 3, कौशल, पंकज व गौरव पाण्डे ने 1–1 विकेट लिए।मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए राजीव पाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।इस अवसर पर मनोज यादव, अजेंद्र यादव, रितुल त्रिपाठी, गिरीश श्रीवास्तव, अनिल बबेले, डॉ देवेंद्र यादव, महेंद्र यादव, अभिषेक पाठक, गौरव पाठक, मनोज राय, शीलेंद्र यादव, संजीव मिश्रा, संदीप कुशवाहा, राजेश नागर, नितिन शर्मा, शिवम आदि उपस्थित रहे।