झांसी। आज पूरा देश विशेषकर झांसी की जनता महारानी लक्ष्मीबाई का जन्मदिवस उल्लासपूर्ण तरीके से मना रही है।इस कड़ी में दीपांजलि कार्यक्रम के तहत झांसी नगर के सभी मुख्य चौराहों पर झांसी रानी को श्रद्धांजलि एवम लाइटिंग की व्यवस्था की गई है जो कि झांसी नगर की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा प्रायोजित की गई है।रोटरी क्लब ऑफ झांसी रानी की ओर से भी रेलवे स्टेशन के पास स्थित डांडी मार्च चौराहे को सुसज्जित किया गया है।एवं आज दिनांक 19.11.2022 को सायं ठीक 6.30 बजे उक्त स्थल पर दीपांजली कर रानी झांसी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ मयंक बंसल ने की। इस कार्यक्रम में श्रीमती स्वेता चावला , श्रीमती पूजा अग्रवाल, ,श्री मति आकांक्षा रिछारिया, श्री मति अरुणिमा गर्ग ,रोहित अग्रवाल,संजय पटवारी आदि ने सहभागिता करी एवम इस आयोजन की शोभा बढ़ाई एवम सचिव यश चावला ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
