झांसी। मनस्विनी द्वारा परमानंद चौराहा जेल चौराहे पर दीपांजलि देकर रानी को श्रद्धा पूर्वक नमन किया गया।कार्यक्रम में चार्टर अध्यक्ष रजनी गुप्ता सचिव निधि नगरिया संयोगिता सेन अर्चना गुप्ता रजनी सेठ शशि सराओगी अलका मित्तल दिव्या गुप्ता नीलम गुप्ता कुसुम साहू इत्यादि शामिल हुए। रानी के चित्र पर माल्यार्पण कर सभी ने रानी के नाम के नारे लगाए तथा दीप प्रज्वलन कर चौराहे पर प्रतिमा के आसपास दीपक जलाकर रानी को नमन किया गया। रजनी गुप्ता ने कहा पूरे विश्व में झांसी की पहचान रानी लक्ष्मीबाई से है, उनकी वीरता से है, साहस और शौर्य से है। आज उनका हृदय से 191वीं जयंती पर हार्दिक नमन करते हैं। और साथ ही दिवंगत हुए नन्हे मुन्ने बच्चों को भावभीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित करते हैं।परमानंद चौराहे पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात सभी सदस्यों ने रानी लक्ष्मीबाई पार्क में मूर्ति के पास जाकर भी श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम के अंत में सचिव निधि नगरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।
