• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

सोनिया गांधी का जन्म दिवस सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया, कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

ByBKT News24

Dec 9, 2024


झांसी। आज जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी का 78 वां जन्म दिवस ‘ सामाजिक सद्भावना दिवस ‘ के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के मुख्य आतिथ्य में एवं निवर्तमान प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा के विशिष्ट आतिथ्य में एवं कार्यवाहक जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह परीक्षा की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर एवं सद्भावना गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस मौके पर अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा शीलू, जिला सचिव जीतू राजा श्रीवास, पवन राज ,धर्मेंद्र यादव एवं मयंक शर्मा ने रक्तदान किया और भविष्य में भी जरुरतमंद लोगो को रक्तदान करने का संकल्प लिया। गोष्ठी को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि सोनिया गांधी ने देश की जनता की भलाई के लिये यू पी ए के शासनकाल में महात्मा गांधी मनरेगा , सूचना का अधिकार , खाद्य सुरक्षा कानून , शिक्षा का अधिकार जैसी जनहितकारी योजनाए लागू करवाई।इस दौरान निवर्तमान प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा ने कहा कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति है, जिन्होंने प्रधानमंत्री जैसे पद को ठुकराकर एक मिसाल पेश की है।अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में योगेन्द्र सिंह पारीछा ने कहा कि सोनिया गांधी ने देश की राजनीति में सादगी और समर्पण और सदभाव की भावना को मजबूती प्रदान की। उन्होनें सदैव गरीब और समाज के कमजोर वर्ग की तरक्की पर जोर दिया।  इस अवसर पर वैभव बट्टा,अखिलेश गुरुदेव, विनय उपाध्याय, जगमोहन मिश्रा, वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, राजकुमार सेन, अशोक कंसोरिया, इंदिरा रायकवार, अखलाक मकरानी, नीरज कुशवाहा, महेश चंद्र वर्मा, शफीक अहमद मुन्ना, अनिल रिछारिया, वसीमुद्दीन, हरिओम बृजवासी, इमरान खान, रोवेश खान आदि उपस्थित रहे। कार्यकम का संचालन अमीरचंद आर्य ने किया और अंत में पूर्व महापौर प्रत्याशी अरविंद बबलू ने आभार व्यक्त किया।


error: Content is protected !!