• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

वार्षिक मेले की तैयारियां जोरो पर मेला कमेटी गठित करने की लोगों ने की मांग 

ByBKT News24

Dec 17, 2024


वार्षिक मेले की तैयारियां जोरो पर

मेला कमेटी गठित करने की लोगों ने की मांग

 

पूंछ,(झांसी)। नगर में दालान वाले हनुमान जी महाराज के नाम पर लगने वाले वार्षिक मेले की तैयारियां जोरों पर शुरू हो गई हैं मेले में शामिल होने वाले दुकानदार मेला ग्राउंड पर अपनी अपनी दुकाने सजाने में लगे हुए हैं वही नगर के गणमान्य लोगों ने क्षेत्रीय विधायक जवाहरलाल राजपूत एवं प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है के प्राचीन मेले में आए हुए दुकानदारों की सुविधाओं को देखते हुए उनसे कोई भी अवैध वसूली न की जाए क्योंकि यह बहुत ही प्राचीन मेला वर्षों से लगता चल रहा है और अपनी परंपरा को बनाए रखे हुए हैं पिछले कई वर्षों से कुछ दलाल लोग दुकानदारों से नाजायज अवैध वसूली करके अपना उल्लू सीधा करने में लग जाते है जिससे मेले में बाहरी एवं स्थानीय दुकानदारों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए लोगों ने मांग की है कि उप जिलाधिकारी मोठ क्षेत्राधिकारी मोठ थाना प्रभारी पूंछ ग्राम प्रधान पूछ की देखरेख में एक कमेटी गठित कर प्राचीन मेले को भव्य और दिव्य रूप देने में अपना सहयोग करे जिससे मेले में आए दुकानदारों का कोई शोषण न हो सके और न ही उनसे किसी तरह की दुकान लगाने के बाबत अवैध वसूली की जाए ज्ञात हो कि फतेहपुर रोड स्थित दालान वाले हनुमान जी के प्रांगड़ से शुरू हुए इस मेले की परम्परा बनाए रखने में नगरवासी बढ़चढकर हिस्सा लेते है लेकिन कुछ वर्षों से चंद ठेकेदार मेले में आए दुकानदारों से अवैध वसूली गुंडा टैक्स ले रहे है जिससे नगर के लोग बेहद आक्रोशित है अंतः ग्राम प्रधान की देखरेख में मेले का आयोजन कराया जाए और यदि कोई वसूली करता है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।।


error: Content is protected !!