• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

बिजली बकाया दारी ओटीएस कैम्प में पहले दिन हुए साठ आवेदन काटे गए पच्चीस संयोजन

ByBKT News24

Dec 17, 2024


बिजली बकाया दारी ओटीएस कैम्प में पहले दिन हुए साठ आवेदन काटे गए पच्चीस संयोजन

पूँछ,(झाँसी)।कस्बा पूँछ में आज विद्युत विभाग के द्वारा ओटीएस कैप्म का आयोजन किया गया जिसमें पहले दिन करीब 60 आवेदन बिजली बिल बकायादारो के द्वारा शत प्रतिशत ब्याज माफी के लिए किया गया वही बिजली विभाग के द्वारा आज करीब साढ़े तीन लाख रुपये की बसूली की गई वही कैम्प के दौरान करीब 25 संयोजनों को विच्छेदित किया गया बताते चले कि बिजली विभाग द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को बकायादारी से मुक्त होने के लिए एक मुश्त जमा योजना शत प्रतिशत ब्याज माफी के साथ जमा करने केलिए ओटीएस योजना को आरम्भ किया है वही 15 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक बिजली उपभोक्ता इस योजना का लाभ अर्जित कर सकते है इस दौरान मुख्य रूप से उपखण्ड अधिकारी मोंठ हिमांशु यादव, अवर अभियंता मोमराज सिंह, कैसियर बृजेन्द्र कुमार, लाइन मैन अंकित सविता, कुँवर सिंह,शील लाइन मैन,शंकर सिंह, बलजीत सिंह, शुसील कुमार, योगेंद्र, संजीव खान, रविन्द्र, प्रदीप, सहित मीटर रीडर अमित भरद्वाज, अभिषेक कुमार, सोनू यादव आदि मौजूद रहे।


error: Content is protected !!