• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

किसान दिवस की बैठक मात्र औपचारिकता नहीं, किसानों की समस्याओं का समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें: जिलाधिकारी 

ByBKT News24

Dec 18, 2024


किसान अधिक से अधिक अपनी समस्याएं उठाएं ताकि किसान दिवस की सार्थकता सिद्ध हो: जिलाधिकारी

 

किसान दिवस में अनुपस्थित अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोके जाने के निर्देश

 

पीसीयू क्रय केंद्र रेवन प्रभारी श्री भरत हरि त्रिपाठी पैसा लेकर किसान से मूंगफली क्रय करने पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

 

किसानों की शिकायत जनपद के अन्य क्रय केंद्रों पर भी पैसे लेकर हो रही खरीद, एआर दिए जांच के आदेश

 

किसान प्रतिनिधि किसानों की सूची कराएं उपलब्ध ताकि केंद्र पर उनकी मूंगफली ख़रीद में कोई समस्या न हो :- जिलाधिकारी

 

सकरार, रक्सा एवं जावन में प्राइवेट उर्वरक विक्रेताओं की जांच के आदेश, किसानों को जबरन यूरिया के साथ जिंक देने पर

 

बुन्देलखंड पैकेज के अंतर्गत 2022-23 में अधूरे कुओं का निर्माण जनवरी 2025 तक पूर्ण करने के दिए निर्देश

 

70 वर्ष से अधिक आयु के किसान को भी मिलेगा आयुष्मान कार्ड का लाभ, करा सकेंगे 05 लाख रुपये तक फ्री इलाज

 

किसान बैठक में किसानों से जुड़े समस्त विभागीय अधिकारी बैठक में प्रतिभाग करें, अनुपस्थित रहने पर होगी कार्यवाही

 

झांसी। विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।  उन्होंने बैठक में अनुपस्थित अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई श्री अश्विनी कुमार शर्मा का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोके जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसान दिवस बेहद संवेदनशील एवं अति महत्वपूर्ण है। इसमें अधिकारियों की अनुपस्थिति एवं लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसान दिवस के आयोजन पर उपस्थित किसानों के मध्य उन्होंने कहा कि किसान इस अवसर पर अधिक से अधिक समस्याएं उठाएं ताकि किसान दिवस की सार्थकता सिद्ध हो सके। उन्होंने कहा कि खेती-किसानी के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध कराना और समस्याओं को संवेदनशील होकर तत्काल निस्तारण किया जाना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी विभागों को आपसी सामंजस्य बनाते हुए किसानों को अधिक से अधिक योजनाओं की जानकारी देते हुए खेती को कैसे लाभदायक बनाया जाय, उत्पादन को कैसे बढ़ाया जाए, कैसे उन्हें उनकी उपज का बेहतर दाम दिलाया जा सके पर फोकस किए जाने के निर्देश दिए। किसान बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने उपस्थित किसानों से कहा कि सभी किसान फार्मर रजिस्ट्री जल्द-सी जल्द तैयार करा लें। जनपद में लगातार तहसील स्तर पर दो-दो ग्राम पंचायतों में कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री के बाद ही शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ किसानों को प्राप्त होगा। यदि किसान फार्मर रजिस्ट्री नहीं करवाते हैं तो योजनाओं के लाभ से वंचित रहेंगे। बैठक में किसानों द्वारा मूंगफली क्रय केंद्रों पर केंद्र प्रभारी द्वारा पैसा लेकर मूंगफली खरीदने की शिकायत की जिसे जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया और तहसील मऊरानीपुर के ग्राम रेवन में पीसीयू केंद्र प्रभारी श्री भरत हरी त्रिपाठी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों द्वारा बताइए क्रय केंद्र सिमरधा, ककरबई, कटेरा, भसनेह,गुरसंराय केद्रों की जाँच एआर कोपरेटिव को किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित किसान प्रतिनिधियों को सुझाव दिया कि ऐसे किसान जिन्हें मूंगफली बेचने में समस्या आ रही है उनकी सूची उपलब्ध कराएँ ताकि प्रशासन द्वारा क्रय केंद्रों पर मूंगफली को खरीदवाया जा सके। उन्होंने कहा कि केंद्रों पर किसानों से ही मूंगफली क्रय की जाए,आढ़तियों अथवा व्यापारी से मूंगफली क्रय करने पर केंद्र प्रभारी पर हो सख्त कार्रवाही। बैठक में विभिन्न किसानों ने प्राइवेट उर्वरक विक्रेताओं द्वारा अधिक दामों पर यूरिया एवं उसके साथ जबरन जिंक देने की शिकायत की जिलाधिकारी ने किसानों की शिकायत को गंभीरता से लिया और तत्काल प्राइवेट उर्वरक विक्रेताओं की जाँच के आदेश दिये। उन्होंने कहा कि यदि जबरन जिंक अथवा ओवर रेटिंग की शिकायत सही पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सकरार, रक्सा एवं जावन क्षेत्र में प्राइवेट दुकानों पर गंभीरता से जांच किए जाने के निर्देश दिए। किसान दिवस पर बार बार किसानों द्वारा बुंदेलखंड पैकेज के तहत अधूरे कुओं को पूरा कराए जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता मानवेन्द्र सिंह को वर्ष 2022-23 में योजना अंतर्गत अंतर्गत अधूरे कुओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा कुओं के निर्माण हेतु धनराशि प्राप्त हो गई है और लगभग 84 कुओं का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। जिलाधिकारी ने समस्त कार्य जनवरी 2025 तक पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।आयोजित किसान बैठक में किसान प्रतिनिधियों द्वारा एक ही परिवार को ई-लाटरी के माध्यम से कृषि यंत्र प्राप्त करने पर आक्रोश व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने एक ही परिवार के 03 लाभार्थियों की जाँच किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा वर्ष वार क्या-क्या योजना का लाभ इन्हें ई-लॉटरी के माध्यम से प्राप्त हुआ है। इसकी जानकारी उपलब्ध कराएँ।  बैठक में किसान नेता श्री कमलेश लम्बदार ने कृषि विभाग द्वारा योजना अंतर्गत ई-लॉटरी के माध्यम से एक ही परिवार के तीन सदस्यों को कृषि यंत्रों प्राप्त होने पर आपत्ति व्यक्त करते हुए जांच किए जाने के मांग की। उन्होंने जनपद के विभिन्न मूंगफली क्रय केंद्रों पर किसानों से पैसा लेने के बाद फसल खरीदने की शिकायत करते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की। बैठक में किसान प्रतिनिधि श्री महेन्द्र शर्मा ने क्षेत्र में प्राइवेट खाद्य विक्रेताओं द्वारा ओवर रेटिंग तथा यूरिया के साथ अन्य प्रोडक्ट देने पर शिकायत करते हुए कार्रवाही करने की मांग की। उन्होंने किसानों द्वारा अस्थायी विद्युत संयोजन लेने पर किसानों को समय से विद्युत आपूर्ति किए जाने की मांग की ताकि सिंचाई में कोई समस्या न आने पाए। किसान बैठक में श्री अविनाश भार्गव गढ़मऊ, श्री गुलाब सिंह बरगढ़, श्री चन्द्र प्रकाश पाण्डेय रामपुरा, श्री राजेश यादव बिरगुआं, श्री जगत पाल मिश्रा टहरौली,श्री सुरेंद्र कुमार पुरातनी आदि किसानों ने भी अपनी समस्याओं से अवगत कराया और सुझाव दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री वरुण कुमार पाण्डेय,उप कृषि निदेशक श्री एम पी सिंह,ज़िला कृषि अधिकारी श्री कुलदीप कुमार मिश्रा, अधिशासी अभियंता विद्युत श्री रमा कांत दीक्षित, विषय वस्तु विशेषज्ञ श्री दीपक कुशवाहा, श्री अनिल कुमार, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह सहित विद्युत विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग व अन्य विभागीय अधिकारी तथा किसान गण उपस्थित रहें।


error: Content is protected !!