• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

काशीराम कॉलोनी, हरदौली के निवासियों को जल और बिजली संकट से राहत दिलाने की मांग

ByBKT News24

Dec 18, 2024


काशीराम कॉलोनी, हरदौली के निवासियों को जल और बिजली संकट से राहत दिलाने की मांग

बांदा।चित्रकूट धाम मंडल के मुख्यालय बांदा स्थित काशीराम कॉलोनी, हरदौली के निवासियों को वर्षों से चली आ रही जल और बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इन समस्याओं को लेकर महिला जनता दल (यूनाइटेड), उत्तर प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल ने राज्य सरकार को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द समाधान की मांग की है। यह ज्ञापन जलशक्ति मंत्री और ऊर्जा मंत्री को संबोधित ज्ञापन, आयुक्त, चित्रकूट धाम मंडल को प्रस्तुत किया गया।

 

13 वर्षों से झेल रहे हैं जल संकट

 

काशीराम कॉलोनी का निर्माण 13 वर्ष पूर्व बहुजन समाज पार्टी के शासनकाल में हुआ था, लेकिन आज तक यहां पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ। कॉलोनी में 10 हैंडपंप और एक पानी की टंकी मौजूद हैं, लेकिन ये महज दिखावा बनकर रह गए हैं। हैंडपंपों का अधिकांश समय खराब रहना और टंकी से पानी न मिलने के कारण निवासी पीने के पानी के लिए परेशान हैं। यहां के बाशिंदों को अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए पानी लाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

 

बिजली की दयनीय स्थिति

 

बिजली संकट की समस्या भी कॉलोनीवासियों के जीवन को प्रभावित कर रही है। कॉलोनी में ब्लॉक सिस्टम के तहत बिजली कनेक्शन दिए गए हैं, जिसमें उपयोग किए गए बिजली की तुलना में अधिक बिल वसूला जा रहा है। गरीब निवासियों के लिए यह एक अतिरिक्त वित्तीय बोझ बन गया है। कई मामलों में, लोगों के पास बिजली कनेक्शन भी नहीं है।

 

जनता दल (यूनाइटेड) ने की प्रमुख मांगें

 

जल संकट का समाधान

 

1. कॉलोनी में पानी की टंकी और सभी हैंडपंपों को तुरंत क्रियाशील किया जाए।

 

 

2. जल समस्या के स्थायी समाधान के लिए ठोस उपाय किए जाएं।

 

 

 

बिजली समस्या का समाधान

 

1. सभी निवासियों को व्यक्तिगत बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए।

 

 

2. बिजली बिल की मनमानी वसूली पर रोक लगाकर उचित बिलिंग प्रणाली लागू की जाए।

 

 

3. दिव्यांग, विधवा और वृद्ध निवासियों को बिजली बिल से पूरी तरह छूट दी जाए।

 

 

4. वर्तमान में भेजे गए मनमाने बिल वापस लिए जाएं और पुराने बकाया बिल माफ किए जाएं।सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग जनता दल (यूनाइटेड) ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि काशीराम कॉलोनी के निवासियों की समस्याओं को प्राथमिकता दी जाए। प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल ने कहा कि जल और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के बिना निवासियों का जीवन कठिन हो गया है। उन्होंने सरकार से इन समस्याओं का शीघ्र और स्थायी समाधान सुनिश्चित करने की अपील की।काशीराम कॉलोनी के निवासी भी इस ज्ञापन के माध्यम से सरकार से राहत की उम्मीद कर रहे हैं। जनता दल (यूनाइटेड) ने चेतावनी दी है कि अगर इन मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ज्ञापन में सम्मिलित लोग जदयू बांदा जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ निहारिका मंगल , जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बांदा प्रशांत मंगल, जदयू जिला सचिव महिला प्रकोष्ठ सुम्मी देवी, जदयू जिला अध्यक्ष दिव्यांग प्रकोष्ठ श्री राम प्रजापति,कमलेश सेन,अंजली सिंह, अनीसा,कमला,मुन्नी सुनीता बबलू ओमप्रकाश,दीपक विनोद कुमार आदि लोग सामिल थे।


error: Content is protected !!