• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संस्कार संरक्षण समिति को प्रशस्ति-पत्र देकर किया सम्मानित

ByBKT News24

Dec 24, 2024


झांसी। आज 24-12-24 को जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्री केपी सिंह जी के द्वारा विकास भवन में संस्कार संरक्षण समिति के सदस्यों, जिन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठजन मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के अभियान, मतदाता जागरूकता रैली, मतदाता जागरूकता पोस्टर प्रतियोगिता, मतदाता सेल्फी प्वाइंट, मतदाता हस्ताक्षर अभियान आदि चलाए थे व मतदान के दिन दिव्यांगजन और वरिष्ठजनों के लिए पोलिंग बूथों पर व्हीलचेयर की व्यवस्था कर मतदान को सुलभ बनाया गया था.! इन सभी समाज सेवा के उत्कृष्ट कार्यों के लिए, संस्था के सदस्यों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्री के० पी० सिंह जी के द्वारा संस्था के सभी सदस्यों को इन उत्कृष्ट कार्यो के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं भविष्य में ऐसे कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया.! अंत में संस्था के अध्यक्ष सुशील जांगड़े ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में समिति सदस्यगण मदन वर्मा, सरदार वीर सिंह, दीपक घनघोरिया, सेजल अग्रवाल, झलक तमर, विकास पांचाल, अदिति बिल्हाटिया, मोहन खस, मोनू रत्नाकर, चंदन असौलिया, महेंद्र ढाड़ी, कुलदीप वगवार, मयंक छिलवार, दुष्यंत कुमार, आशीष जांगड़े, माजिद सिद्दीकी, मुकुल पाखरे, जितेंद्र खरे, अभिजीत सिंह, वीरू सोनकर आदि को सम्मानित किया गया।


error: Content is protected !!