संवाददाता: आयुष त्रिपाठी
गुरसरांय (झांसी)। ठण्ड एवं शीतलहरी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत निराश्रित एवं असहाय तथा कमज़ोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुंचाये जाने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी गरौठा अवनीश कुमार तिवारी व तहसीलदार मदन मोहन गुप्ता ने सोमवार की देर रात्रि गुरसरांय सरकारी अस्पताल के अंदर बने रैन बसेरा का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की। निरीक्षण दौरान उपजिलाधिकारी ने रजिस्टर को चेक किया और रैन बसेरा में ठहरे हुए एक-एक राहगीर से जानकारी ली एवं उनसे हाल जाना। मौजूद कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। उपजिलाधिकारी अवनीश कुमार तिवारी ने कहा कि ठंड के मौसम में कोई भी खुले में ना सोए। इसी उद्देश्य से रैन बसेरा बनाया जाता है। आगे मेरे द्वारा ऐसे निरीक्षण किए जाते रहेंगे ताकि जो सुविधाएं मिलनी चाहिए,उनका पता चल सके।
इसके बाद उपजिलाधिकारी स्वास्थ्य केन्द्र में गए जहां उन्होंने विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया। वह दवा वितरण कक्ष में पहुंचे वहां दवा के स्टॉक व वितरण की प्रतिदिन व्यवस्था को परखा और मरीजों के साथ आए तीमारदारों के हाल चाल जाना।