संवाददाता: आयुष त्रिपाठी
गुरसरांय। 25 दिसंबर बुधवार को देर रात डिप्टी कलेक्टर गरौठा अवनीश कुमार तिवारी गुरसरांय की सड़कों पर अकेले मोदी चौराहे स्थित अलाव और सरकारी अस्पताल के अंदर बने रैन बसेरा बाहर अलाव से लेकर कस्बे के मुख्य मार्गों, चौराहों पर भीषड़ ठंड को देखते हुए आम जन व राहगीरों को ठंड से बचाव के लिए लगाए गए अलाव से लेकर असहाय छतविहीन लोगों को कम्बल वितरण करते देखे गए। उन्होंने सड़कों पर घूम रहे गौवंशों को भी ठंड से बचाव के लिए जगह जगह आम लोगों के साथ साथ गोवंशो को अलाव की व्यवस्था बनवाई पहली बार ऐसा देखा गया कि युवा डिप्टी कलेक्टर अवनीश कुमार तिवारी ने बिना फौज पाटे के वास्तविक स्थिति को रात को अकेले घूम कर परखा और उनको देखकर कस्बे से लेकर पूरे क्षेत्र में एक कुशल प्रशासक के साथ-साथ योगी सरकार के काम करने के तरीके पर कदम ताल करते हुए उक्त अधिकारी की कार्यशैली आम जनमानस में एक नया संदेश दे रही हैं उन्होंने सरकारी अस्पताल के बाहर प्राइवेट अस्पताल झांसी के द्वारा कुछ एंबुलेंस मरीजों को निजी अस्पताल में लाभ कमाने की दृष्टि से ले जाने की शिकायत पर एम्बुलेंसों को मौके से हटवाया और कड़े लहजे में चेतावनी दी मरीजों के साथ लूट खसूट या परेशान किया जाना बर्दाश्त नही किया जाएगा। इसको लेकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
