• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

01 जनवरी से शुरु होगी जनसामान्य के लिये ग्वालियर रोड ओवरब्रिज की दूसरी लाइन: मण्डलायुक्त

ByBKT News24

Dec 27, 2024


जनकल्याणकारी योजनाओं के निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश

झांसी। आज मण्डलायुक्त श्री बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में समस्त कार्यदायी संस्थाओं द्वारा झांसी मण्डल क तीनों जनपदों झांसी, ललितपुर व जालौन में किये जा रहे 01 करोड़ से अधिक लागत के निर्माणाधीन कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी।मण्डलायुक्त ने ग्वालियर रोड आवेरब्रिज पर दूसरी लाइन पर अन्तिम चरण में चल रहे कार्यो की समीक्षा करते हुयेे निर्देश दिये कि जनसामान्य के लिये ग्वालियर रोड ओवरब्रिज की दूसरी लाइन 01 जनवरी 2025 से शुरु होगी। इस पर अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग ने पूर्ण आश्वत किया कि ओवरब्रिज की दूसरी लाइन का कार्य अन्तिम दौर में चल रहा है, जिसको 31 दिसम्बर 2024 तक पूर्ण कर लिया जायेगा और नये साल की शुरुआत 01 जनवरी से आमजन को आवगमन के लिये उपलब्ध रहेगी।बैठक में मण्डलायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माणाधीन परियोजनाओं के अपूर्ण कार्य शीध्रता से पूर्ण करायें। उन्होनेे जनकल्याणकारी योजनाओं के निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि निर्माणाधीन कार्यो के दौरान निर्माण सामग्री को सड़क पर न फैलाया जाये, जिससे आमजन को असुविधा न हो। उन्होने पर्यटन योजना की समीक्षा करते हुये निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये।जनपद जालौन में विकास खण्ड डकोर के अन्तर्गत बिलराया-पनवाड़ी (रा0मा0-21) पर कुकरगांव के पास नून नाले पर सेतु पहुंचमार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्यो का निर्माण कार्य भी अन्तिम चरण में चल रहा है, जिसे आगामी 31 जनवरी 2025 तक पूर्ण करा लिया जायेगा। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में चार दीवारी का निर्माण कार्य, ड्रिस्टिक ड्रग वेयर हाउस जालौन की समीक्षा में बताया गया कि पेटिंग सम्बन्धी कार्य चल रहा है। वृहद गौसंरक्षण केन्द्र बिजरौटा तालबेहट का निर्माण कार्य भी पूर्ण हो चुका है, जिसे जनवरी 2025 में शुरुआत होगी। इसी प्रकार वृहद गौ-संरक्षण केन्द्र टोरिया जखौरा का निर्माण कार्य फरवरी 2025 में पूर्ण होगा।प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ऐरी रमपुरा जालौन, जनपद जालौन के कोंच अन्तर्गत रिपोटिंग पुलिस चैकी का निर्माण कार्य तथा जिला कारागार झांसी में पाठशाला का निर्माण कार्य जनवरी 2025 में पूर्ण होंगे। मण्डलायुक्त ने समाज कल्याण विभाग द्वारा एकलव्य माॅडल आवासीय विद्यालय ललितपुर में भवन निर्माण कार्य माह फरवरी 2025 तक अनिवार्य रुप से पूर्ण कराने के निर्देश दिये, जिससे कि आगामी सत्र में बच्चों का शिक्षण कार्य समय से शुरु कराया जा सके। इसके अतिरिक्त कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कोंच तथा मोंठ में एकेडेमिक ब्लाॅक एवं छात्रावास के भवन निर्माण कार्य माह जनवरी 2025 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये। गढ़ियागांव में कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु योजना के गौवंश आश्रय स्थल, गौशाला का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। इसके अतिरिक्त पूंछ में 40 क्षमता के होस्टल बैरक का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। वृहद गौ-संरक्षण केन्द्र बंगरा, विशिष्ट मण्डी स्थल भोजला भरारी में दुकानों, सेफ्टिक टैंक, मैनहाॅल चैम्बर, रैनवाॅटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, छायादार नीलामी चबूतरा, क्राॅसिंग आन्तरिक मार्गों का निर्माण, सामुदायिक विवाहघर, मेडीकल कालेज में 500 बेडिड चिकित्सालय का निर्माण, सेतुओं का निर्माण, ग्रामीण क्षेत्रों में मार्गों का चैड़ीकरण एवं सम्पर्क मार्गों का निर्माण, शहर में विभिन्न मार्गों पर फुटपाथ निर्माण व सौन्दर्यीकरण, जालौन में सेतुओं का निर्माण सहित विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी, जिसमें से विभिन्न कार्य पूर्ण हो चुके है, शेष परियोजनाओं के अवशेष कार्यो को जनवरी 2025 में अनिवार्य रुप से पूर्ण कराने के निर्देश दिये।      कार्यदायी संस्थाओं में उ0प्र0 पावर ट्रांसमिशन, यूपी प्रोजेक्ट, राजकीय निर्माण निगम, पर्यटन विकास निगम, आवास विकास परिषद, जल निगम शहरी एवं ग्रामीण, पुलिस आवास निगम, राज्य निर्माण श्रम एवं विकास, राज्य सेतु निगम, ग्रामीण अभियंत्रण, यूपीसिडिको, सीएण्डडीएस, लोक निर्माण, सिंचाई एवं जल संसाधन विभागों के निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की गयी।बैठक में डीएफओ झांसी श्री जे0बी0 शिंदे, संयुक्त विकास आयुक्त श्री ऋषिमुनि उपाध्याय, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या विभाग श्री एस0एन0 त्रिपाठी, अधीक्षण अभिंयता लोक निर्माण विभाग श्री संजीव कुमार, नगर निगम के मुख्य अभियंता श्री राजीव सिंह, अधिशाषी अभियंता यूपसिडको श्री आर0के0 सिंह राठौर, अधिशाषी अभियंता जल निगम श्री मुकेश पाल सिंह, श्री रणविजय सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्रीमती कीर्ति, अधीक्षण अभियंता सिंचाई, अधिशाषी अभियंता राजकीय निर्माण निगम, सेतु निगम सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!