झांसी। हवाना रेस्टोरेंट में 5 जनवरी 2025 को पूर्व प्रचार्य श्री एस.के. व्यास, मध्य प्रदेश शासन एवं श्रीमती उषा व्यास पूर्व प्रधानध्यापिका केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 झाँसी के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया श्रीमती अनुराधा शर्मा “माताजी” राज्य मंत्री श्री हरगोविंद कुशवाहा एवं धर्माचार्य पंडित श्री हरिओम पाठक जी द्वारा माता सरस्वती के पूजन अर्चन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर श्री सुभाष चंद्र श्रीवास्तव प्रचार्य केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 झाँसी, श्री आलोक शांडिल्य, उप-प्रचार्य जी.आई.सी झांसी, श्री बृजेन्द्र व्यास (श्री डमडम व्यास)श्री राहुल रिछारिया पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन, श्री अखिलेश, भा.ज.पा. जिलाध्यक्ष निवाड़ी, डॉक्टर सुरेश तिवारी मंडल अध्यक्ष निवाड़ी, वरिष्ठ पत्रकार श्री पुष्पेंद्र सिंह गौर, ओरछा, मीडिया प्रभारी श्री अनुराग शर्मा ओरछा, श्री विजय व्यास, श्री देवेंद्र रावत ‘नटखट’, आशु कवि श्री रामनिवास तिवारी निवाड़ी अनेक गणमान्य नागरिकों के द्वारा अपने उद्बोधन में श्री व्यास जी एवं श्रीमती उषा व्यास जी के द्वारा शिक्षा विभाग में किये गये उत्कृष्ट कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई, साथ ही जीवन की नई पारी के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रकट की। कार्यक्रम में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभिलाष चतुवेर्दी जी द्वारा प्रशस्ति पत्र वाचन कर भेंट किया गया। माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री सुनील पांडेय एवं श्री अनूप व्यास द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान किया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीति शास्त्री द्वारा किया गया।