झांसी। श्री त्रिपुर सुंदरी आश्रम राजगढ़ पर आयोजित सत्संग कार्यक्रम के अवसर पर आज भागवत सत्संग मण्डल एवं गौ सेवा समिति के द्वारा पूज्य वेदज्ञ श्री रामेश्वर दास शास्त्री गुरु जी राजगढ़ का सम्मान किया गया इससे पूर्व सत्संग में पूज्य गुरुजी ने कहा कि जीवन में सत्संग जरूरी है सत्संग से जीवन सभर जाता है और विवेक जाग्रत होता है सभी भक्तों को सत्संग से जुड़ना चाहिए। सत्संग से ईश्वर प्राप्ति का मार्ग मिलता है। इस माह में सभी को सत्संग करना चाहिए गंगा स्नान करना चाहिए इससे पुण्य फल प्राप्त होता है। गुरुजी स्वयं प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ एवं धार्मिक कार्यक्रम में सहभागिता भी करेंगे। तथा इस अवसर पर रामआसरे गुप्ता,राकेश तिवारी मामू,रामस्वरूप पांडेय,पुरुषोत्तम पांडेय,सदानंद पांडेय,विश्वनाथ मिश्रा,आदेश चतुर्वेदी,चंद्रमोहन तिवारी,राहुल साहू,महेश साहू सहित आदि लोग उपस्थित रहे व कार्यक्रम का संचालन पं.सियारामशरण चतुर्वेदी अध्यक्ष भागवत सत्संग मण्डल प्रेमनगर झाँसी ने किया। अंत मे आभार नरेश मिश्रा ने किया।