झांसी। सनशाइन क्लब झांसी के तत्वावधान में डॉ कृष्ण मोहन अग्रवाल की अध्यक्षता , अध्यक्ष गौ सेवा आयोग उत्तर प्रदेश आचार्य श्याम बिहारी गुप्ता के मुख्य आतिथ्य , सेवा निवृत संयुक्त निदेशक मत्स्य मान. संजय कुमार शुक्ला के विशिष्ट आतिथ्य व संस्थापक अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य में होटल प्रभा के देव हॉल में शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ।वन्देमातरम् गायन के साथ कार्यक्रम का आरम्भ हुआ। अतिथियों के साथ क्लब के पदाधिकारी गण के साथ अतिथियों ने गणेश जी की मूर्ति पर पुष्पारर्चन करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत 34 वें अधिष्ठापन व शपथ ग्रहण समारोह का शुभारम्भ किया। बर्ष पर्यन्त होने वाले सामाजिक कार्यों स्वास्थ्य शिविर एवं चश्मा वितरण , रघुनाथ राव महल में जल वितरण , हिन्दू नव वर्ष पर संवत 2081 का स्वागत पानी वाली धर्मशाला पर शंख नाद कर , पांच स्थानों पर शीतल जल वितरण , चिरगांव में निःशुल्क 167 चश्में वितरण, बंगला देश में हुए अत्याचार का विरोध प्रदर्शन , मतदाताओं की जागरूकता अभियान झांसी किले से , छावनी परिषद झांसी कैंट से सामंजस्य स्थापित कर सड़के दुरुस्त करना आदि के संयोजकों विशाल गुप्ता , वीरेन्द्र डालमिया , अनूप बिन्दल , संजय लिखधारी , संजना गुप्ता व पूजा लिखधारी आदि को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया ।नवीन सत्र हेतु अध्यक्ष विनोद अग्रवाल यूको बैंक , वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेन्द्र डालमिया , कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल कार्ड पैलेस , सचिव अजय राय , चेयरपर्सन सुनीता अग्रवाल व विंग सचिव पूजा लिखधारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करायी। 34 वें अधिष्ठापन समारोह में 17 नए सदस्यों ने क्लब से जुड़ने की स्वीकृति दी जिनको सपत्नीक मुख्य अतिथि द्वारा शपथ ग्रहण करायी गयी। अतिथि देवो भव की युक्ति यहां अतिथि अपनो भव में परिवर्तित हुई विशिष्ट अतिथि संयुक्त निदेशक संजय कुमार शुक्ला जी ने क्लब की सदस्यता ली। समारोह में प्रमोद अग्रवाल , दिनेश पाठक , कुलदीप सिंह , संजीव गर्ग , कमल निगम , मंजू अग्रवाल , आशा अग्रवाल , अनीता राय आदि ने सक्रिय सहयोग किया। सिविल लाइन के अनुज नीखरा , डॉ राम कुमार खरे , आचार्य की धर्मपत्नी श्रीमती मंजू गुप्ता जी विशेष रुप से उपस्थित रहे। समारोह का संचालन संस्थापक अशोक अग्रवाल काका व श्रीमती सन्जना गुप्ता ने किया। सभी के प्रति आभार क्लब के नव निर्वाचित सचिव अजय राय ने व्यक्त किया।