• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

जीवन बहुमूल्य है, सभी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अवश्य करें: जिलाधिकारी

ByBKT News24

Jan 11, 2025


हेलमेट पहनना अनिवार्य, उल्लंघन करने पर केन्द्रीय मोटरयान अधिनियम-1988 की धारा-177 के तहत दण्डनीय,है जुर्माने का प्रावधान

 

26 जनवरी से ऐसे दोपहिया वाहन चालक जिन्होंने हेलमेट नही पहना हो उन्हें पेट्रोल का विक्रय न करें : जिलाधिकारी

 

01 सप्ताह में पेट्रोल पम्प प्रांगण में होर्डिंग लगाते हुए वाहन चालकों को जागरूक करने के दिए निर्देश

 

परिवहन विभाग को बिना हेलमेट-सीटबेल्ट के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश

 

झांसी। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने तथा हेलमेट न पहनने के कारण सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जनपद में “नो हेलमेट, नो फ्यूल” की रणनीति लागू की जा रही है, जिसका पेट्रोल पम्प संचालकों एवं स्वामियों को सख्ती से अनुपालन करने के जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने निर्देश दिए। जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने कहा कि यह अभियान जन जागरूकता के माध्यम से सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाने का एक प्रभावी प्रयास है। वाहन के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सुरक्षित यातायात नियमों को पालन करने के लिए नागरिकों को प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। सभी नागरिकों से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करे और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें। जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि वाहन चालको को हेलमेट-सीट बेल्ट का प्रयोग करने के फायदे बताते हुये जीवन बहुमूल्य है। ऐसे में वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का पालन जरूर करें और सुरक्षित घर पहुंचे। जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने जनपद के सभी पेट्रोल पम्प संचालकों एवं स्वामियों को निर्देश दिए की आगामी 07 दिवस में अपने प्रांगण में इस आशय के बड़े-बड़े होर्डिंग लगाते हुए कि किसी भी ऐसे दोपहिया वाहन चालक को पेट्रोल का विक्रय नहीं किया जाएगा जिसके चालक तथा सहयात्री ने हेलमेट को नहीं पहना हो, यह केंद्रीय मोटरयान अधिनियम-1988 की धारा-129 एंव उ0प्र0 मोटरयान नियमावली-1998 के नियम-201 अनुसार सभी दो पहिया वाहनों के चालकों एवं सवारियों के लिए भारतीय मानक ब्यूरो(बीआईएस) द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप प्रोटेक्टिव हेड गियर (हेल्मेट) पहनना अनिवार्य है। इन प्रावधानों का उल्लंघन केंद्रीय मोटर यान अधिनियम-1988 की धारा-177 तहत दंडनीय है जिसमें जुर्माने का प्रावधान भी है। जिलाधिकारी ने सभी पेट्रोल पम्प संचालक एवं स्वामी को निर्देशित करते हुये कहा कि यह भी सुनिश्चित करें की उनके प्रतिष्ठान में सी0सी0टी0वी0 कैमरा सदैव सक्रिय रहे।


error: Content is protected !!