महाकुंभ मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं बनाए जाने हेतु अधिकारियों को दी जिम्मेदारी
रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ मेला की जानकारी श्रद्धालुओं को दिए जाने हेतु हेल्प डेस्क स्थापित किए जाने के निर्देश
महाकुंभ एवं आगामी त्योहारों के दृष्टिगत कानून-व्यवस्था तथा साफ-सफाई सुदृढ़ किए जाने के दिए निर्देश
कंट्रोल रूम रहेंगे 24×7 एक्टिव
झांसी। जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने विकास भवन सभागार में जनपद प्रयागराज में महाकुंभ मेले का आयोजन हो रहा है जिसके दृष्टिगत जनपद झांसी से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के प्रयागराज प्रस्थान किए जाने का अनुमान है। उक्त के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के प्रयागराज प्रस्थान किए जाने एवं आसपास अन्य स्थानों से जनपद झाँसी में आगमन हेतु समुचित व्यवस्थाएं किए जाने के संबंध में विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 45 दिन बेहद संवेदनशील है।अतः जिसे जो दायित्व दिए जा रहे हैं उनका अक्षरस: अनुपालन किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जनपद झॉसी में महाकुंभ मेला की तैयारियों की व्यवस्था के सम्बन्ध में श्री अरूण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), प्रभारी अधिकारी बनायें जाने के निर्देश दिए और बैठक में उपस्थित समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में महाकुंभ मेला की व्यवस्थाओं हेतु अपने-अपने विभाग से एक नोडल अधिकारी नामित कर लें ताकि व्यवस्थाओं को बेहतर से बेहतर बनाया जा सके। महाकुम्भ में जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए अतः किसी भी अप्रिय स्थिति में श्रद्धालुओं को ठहराये जाने के लिए Holding Areas चिन्हित कर लिये जायें। चिन्हित किये गये Holding Areas में कम से कम 1000-1500 लोग ठहराये जा सके, इसका विशेष ध्यान रखा जाये। चिन्हित किये गये Holding Areas का भ्रमण कर लिया जाये, और साफ-सफाई करा ली जाये जिससे आवश्यकता पड़ने पर Holding Areas का प्रयोग किया जा सके। उक्त के अतिरिक्त यह भी सुनिश्चित किया जाये कि रेलवे स्टेशन और बस स्टैण्ड के लिये Holding Areas अलग-अलग चिन्हित किये गये है।उन्होंने निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ मेला की जानकारी श्रद्धालुओं को दिये जाने के लिए हेल्प डैस्क स्थापित की जाये। हैल्प डैस्क पर बड़ा बैनर लगवाकर प्रचार-प्रसार किया जाये। उक्त के अतिरिक्त यह भी सुनिश्चित किया जाये कि हैल्प डैस्क पर ड्यूटी सतत रूप से जानकार कर्मचारी की ही लगायी जाये। जो सही सूचनाएं प्रसारित कर सके। इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन पर स्थापित समस्त कैमरों का संचालन पुलिस लाइन में संचालित जिला नियंत्रण कक्ष में भी दिया जाये जिससे स्टेशन पर होने वाली गतिविधियों पर सतत रूप से निगरानी रखी जा सके। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बस स्टैण्ड एवं जिन स्थानों से प्रयागराज हेतु बस प्रस्थान करती है वहां पर सी०सी०टी०वी० कैमरे स्थापित कर उनका संचालन भी पुलिस लाइन में संचालित जिला नियंत्रण कक्ष में भी दिया जाये जिससे बस स्टैण्ड एवं जिन स्थानों से प्रयागराज हेतु बस प्रस्थान करती है, उन पर होने वाली गतिविधियों पर सतत रूप से निगरानी रखी जा सके। उन्होंने पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि महाकुंभ में मुख्य स्नान की तिथियों के एक दिन पहले और एक दिन बाद तक पी०आर०बी०-112 टीम को 24 घण्टे भ्रमण पर रखा जायें। यदि कहीं भी Root Divert किये जाने की आवश्यकता प्रतीत होती है तो तुरन्त सूचना Wireless पर उपलब्ध करायेंगे। साथ ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा भी राष्ट्रीय राजमार्गों पर भ्रमण करते हुए यह सुनिश्चित करेंगे किसी कोई भी वाहन सड़क किनारे खड़ा न रहे, Proper Reflectors लगे हो। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, एन०एच०ए०आई० के अधिकारियों के साथ बैठक कर उक्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे।जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्थाओं हेतु जनपद में स्थापित रैन बसेरों की क्षमता का आंकलन करते हुए महाकुंभ में मुख्य स्नान की तिथियों के एक दिन पहले और एक दिन बाद तक एक रैन बसेरा आरक्षित किये जाने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं को रुकने में कोई समस्या न हो। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद से यदि कोई भी बस या टैक्सी आरक्षित कर प्रयागराज जा रही है तो उस बस या टैक्सी की पूर्ण विवरण यथा बस चालक एवं सहायक का नाम मोबाईल नंबर, बस में जाने वाले यात्रियों का नाम, पता, मोबाईल नंबर दर्ज किये जाने हेतु एक रजिस्टर बनाया जाये, जो कार्यालय के साथ बस में भी रखा जायेगा। उक्त समस्त सूचना पुलिस अधीक्षक शहर को उपलब्ध कराये जाने के उपरान्त ही वाहन जनपद से प्रस्थान करेगा। उक्त के अतिरिक्त बस संचालक व सहायक का background की जांच कराना सुनिश्चित किया जाये। यदि जाचोंपरांत वाहन में उक्त व्यवस्था नहीं पाई जाती है तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक नगर निर्देश देते हुए कहा कि जी०आर०पी० के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में समय-समय पर चैकिंग करवाना सुनिश्चित किया जाए।इसके अतिरिक्त रेलवे पटरी के किनारे बसे ग्रामों में ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर रेलवे पटरियों पर निगरानी रखे जाने हेतु वॉलंटियर्स बनाये जायें। उनके साथ वार्ता कर रेलवे मार्ग की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये। समस्त थानों पर ग्राम प्रधानों एवं सचिव की बैठक कराये एवं सुनिश्चित करें कि यदि कोई भी टैक्सी या वाहन ग्राम से प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा है तो उसका पूर्ण विवरण प्रधान और सचिव के देकर ही ग्राम से वाहर प्रस्थान करेगा।जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने श्रद्धालुओं को ठहराए जाने के लिए चिन्हित किये गये Holding Areas में अलग-अलग Holding Areas के लिए अलग-अलग टीमें तैयार कर लिए जाने निर्देश दिए। उन्होंने किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिये कम से कम 100 बैड तैयार कर लिये जाये। आकस्मिकता की स्थिति होने पर त्वरित Response हेतु अभी से डॉक्टर्स की एक Dedicated चिन्हित टीम तैयार कर लें। जिलाधिकारी ने जनपद प्रयागराज महाकुम्भ में जाने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में सभी सूचनाओं का आदान-प्रदान किये जाने हेतु ए०आर०एम०-रेलवे एवं ए०आर०एम०-परिवहन विभाग, झॉसी कन्ट्रोल रूम स्थापित करने हेतु निर्देशित किया ताकि वह अपनी समस्त सूचनाओं का आदान-प्रदान जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम से कर सकें। जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम का सम्पर्क नंबर 0510-2371100, 2371199 है, जिसके प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट झॉसी होंगे। जिलाधिकारी ने उक्त के अतिरिक्त नगर मजिस्ट्रेट झॉसी को निर्देशित किया कि जनपद में संचालित समस्त होटलों के फार्म-सी के सत्यापन सम्बन्धी कार्यवाही पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सुनिश्चित करें। उक्त दिये गये निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए सभी तैयारियाँ तीन दिवस में कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधाकर पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अरुण कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर श्री ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री गोपीनाथ सोनी, एएसपी श्री शिवम आशुतोष,नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रमोद झा,एआरएम रेलवे श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव, एआर एम परिवहन श्री करीम उल्लाह, एआरटीओ श्री एस के अग्रवाल सहित एनएचएआई एवं ऑटो रिक्शा एसोसिएशन बस ऑपरेटर असोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।