झाँसी। अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सेठ के दिशा निर्देश पर गांव-गांव जिला जिला समाज जोड़ो अभियान के तहत बुंदेलखंड प्रभारी राघव वर्मा के नेतृत्व में झांसी महानगर का किया विस्तार।जिसमें सर्वप्रथम प्रेम नारायण सोनी, राकेश वर्मा ( रक्कू),जिलाध्यक्ष राजेंद्र सोनी उर्फ राजू सिंगार वाले, जिला महामंत्री दिलीप सोनी, डॉ विवेक वर्मा ने सर्व समाज के स्वर्णकार बंधुवर को एकत्रित कर सबकी दुकानों पर पहुंचकर का सम्मान सहित नियुक्ति लेटर देकर जिम्मेदारी दी गई। जिसमें उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ झांसी महानगर की टीम में विशेष रूप से गोविंद शरण वर्मा जी महानगर अध्यक्ष,मुकेश सोनी (बंटी) कार्यवाहक अध्यक्ष,नरेंद्र सोनी जी महानगर महामंत्री,आलोक वर्मा रिंकू संगठन मंत्री,संदीप सोनी सह मंत्री,चंद्रकांत सोनी सह मंत्री,अजय सोनी (मानू) मंत्री,सुरेश सोनी सचिव,राहुल सोनी सचिव, दिनेश वर्मा विधि सलाहकार,राम सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष,नरेश सोनी उपाध्यक्ष, संतोष सोनी मिशन उपाध्यक्ष,राजकुमार कुमार जड़िया सचिव,विनय सोनी संगठन सहसचिव मिशन,गगन सोनी सचिव,अरुण दरे कार्यकारिणी सदस्य,धर्मेंद्र सोनी कार्यकारिणी सदस्य,आनंद सोनी नगरा सचिव,सुमित कमैथिया कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे आभार नरेंद्र सोनी महानगर महामंत्री ने व्यक्त किया।