झाँसी। अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सेठ के दिशा निर्देश पर गांव-गांव जिला जिला समाज जोड़ो अभियान के तहत बुंदेलखंड प्रभारी राघव वर्मा के नेतृत्व में चिरगांव नगर का किया विस्तार।जिसमें जिलाध्यक्ष राजेंद्र सोनी (राजू सिंगार वाले),जिला महामंत्री दिलीप सोनी (औजार वाले),जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र सोनी (बांदा वाले),महानगर अध्यक्ष झांसी गोविंद शरण वर्मा जी पूर्व महानगर महामंत्री राकेश वर्मा (रक्कू) डॉ विवेक वर्मा ने सर्व समाज के स्वर्णकार बंधुवर को एकत्रित कर चिरगांव नगर प्रभारी जिम्मेदारी रामकुमार सोनी ‘नन्ना’जी को दी गई । सर्वप्रथम सर्वसम्मति से रामकुमार सोनी ‘नन्ना’जी को नगर प्रभारी नियुक्त किया गया वही नगर की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नगर अध्यक्ष श्री मनोज कुमार जी,नगर उपाध्यक्ष श्री अभिषेक सोनी जी,नगर महामंत्री श्री नाथूराम सोनी जी,नगर मंत्री श्री महेंद्र कुमार सोनी जी,नगर कोषाध्यक्ष श्री दयाशंकर सोनी जी,नगर आय व्यय निरीक्षक श्री आनंद स्वरूप सोनी जी को जिम्मेदारी दी गई। इस मौके पर मनोज कुमार सोनी,रमाकांत सोनी,मोहित सोनी,सतीश सोनी,मनीष सोनी (पिण्डारी वाले)’राघवेंद्र सोनी, नरेंद्र कुमार सोनी(नवल),महेंद्र कुमार सोनी (श्याम), दयाशंकर सोनी,राकेश सोनी (कुम्हरिया वाले),मनोज सोनी,आनंद कुमार सोनी,अनुराग सोनी,सौरभ कुमार सोनी,नाथूराम सोनी,हरिमोहन पालया,अनिरुद्ध कुमार सोनी, अतुल सोनी,अरविंद सोनी,राम प्रकाश सोनी,संतोष कुमार सोनी, अशोक कुमार सोनी,नरेश कुमार सोनी,शंकर दयाल सोनी ( जरमाई वाले),बृजमोहन सोनी, अशोक कुमार स्वर्णकार एड. ने कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त किया।समाज के बंधुवर एकत्र रहे सभी स्वर्णकार समाज के बंधुवारों ने हर्ष व्यक्त किया और सभी को माल्यार्पण कर स्वागत किया ।