• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

पीडीए जन संवाद से जन क्रांति पूरे प्रदेश में तेजी से फैल रही : श्यामलाल पाल*

ByBKT News24

Mar 12, 2025


*पीडीए जन संवाद से जन क्रांति पूरे प्रदेश में तेजी से फैल रही : श्यामलाल पाल*

*समाजवादी पीडीए जन-संवाद यात्रा बुंदेलखंड का अंतिम चरण झांसी की बबीना विधानसभा में समापन*

*झांसी ।* समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार प्रदेश सचिव व पूर्व जिला अध्यक्ष महेश कश्यप के नेतृत्व में समाजवादी पीडीए जन-संवाद यात्रा बुंदेलखंड के अंतिम चरण में झांसी की चारो विधानसभाओं सदर विधानसभा, गरौठा, मऊरानीपुर , बबीना के गांव-गांव जाकर समाजवादी पार्टी की नीतियों को बताकर और पीडीए को एकजुट किया। जनपद झांसी के बबीना विधानसभा के स्थानीय विवाह घर में पीडीए जन-संवाद यात्रा के अंतिम दिन समापन सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता व मुख्य वक्ता के रूप में एम एल सी डा मान सिंह यादव रहे।

पीडीए जन-संवाद यात्रा बुंदेलखंड के समापन सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि कल झांसी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आए थे इन्होंने एक इस बार फिर 5 लाख रुपए का फार्मूला दिया अभी 15 लाख वाला लोग भूले नहीं है क्या खाते में आप लोगों के खाते में पहुंच गया। भाजपा पर पीडीए विरोधी होने का आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश में जातीय जनगणना नहीं करवा रही ये भाजपा सरकार उन्होंने कहा कि समाजवादी लोग जातीय जनगणना कराकर सभी जाति वर्ग के लोगों को उनका हक और अधिकार दिलाने का काम करेगी। पीडीए जन संवाद से जन क्रांति पूरे प्रदेश में तेजी से फैल रही है , सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से घरों से निकलने और गांव-गांव जाकर अपने पीडीए के लोगों को समझाएं कि संविधान व लोकतंत्र खतरे में है, हमें इसे बचाने का आह्वान करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एमएससी डा मान सिंह यादव ने कहा कि बुंदेलखंड की धरती पर चल रहे पीडीए जन-संवाद यात्रा से समाजवाद की लहर दौड़ गई।
कार्यक्रम के आयोजक प्रदेश सचिव व पूर्व जिला अध्यक्ष महेश कश्यप 18 दिसंबर से आज तक पूरे चार माह में बुंदेलखंड की यात्रा के दौरान पीडीए जन-संवाद के माध्यम से जमीनी हकीकत जानी लोगों में उत्साह है सरकार बदले की निश्चित 2027 में समाजवादी सरकार बनेगी। इस अवसर पर समरथ पाल , बृजेंद्र सिंह भोजला जिलाध्यक्ष झांसी , इदरीस खान जिलाध्यक्ष हमीरपुर, मधुसूदन कुशवाहा जिलाध्यक्ष बांदा, नेपाल सिंह जिलाध्यक्ष ललितपुर, तनवीर आलम महानगर अध्यक्ष, श्रीमती ज्योति सिंह लोधी, सतीश जतारीया पूर्व विधायक, अजय सूद , सीताराम कुशवाहा , सुदेश पटेल, भगवत राजपूत, के के सिंह यादव ने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर राकेश पहलवान, चांद राईन, बेनी प्रसाद मेशराम, ईश्वर दयाल, वीरपाल सिंह दादी जालौन, प्रदीप कुशवाहा , मानसिंह पाल, उमेश यादव, श्रीमती मारुति साहू , श्रवण साहू दिनेश राजपूत, हेमलता राजपूत, शिवपाल सिंह, पप्पू कुशवाहा, इंजीनियर करण सिंह राजपूत, श्रीमती गीता मिश्रा , राकेश पहलवान, चांद राईन, राकेश पाल नवादा , रामदास पटेल, रितेश, विजय यादव सैफई रोहित परीक्षा , स्वदेश यादव, अयान अली, सैयद अली, विश्व प्रताप सिंह यादव मौजूद रहे। संचालन के के सिंह यादव व आरिफ खान ने संयुक्त रूप से किया। आभार प्रदीप कुशवाहा ने व्यक्त किया।


error: Content is protected !!