समाजसेवी राजकुमार परेता को मातृशोक
झांसी। गांधी आश्रम के पास अंदर सैयर गेट निवासी रेलवे से सेवानिवृत्त जगदीश परेता की पत्नी तथा राजकुमार परेता, राधेश्याम परेता की मां श्रीमती रामवती परेता का बीमारी के चलते करीब 65 वर्ष की आयु में सोमवार की शाम निधन हो गया।