• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

मीनेश क्रिकेट लीग में भेल,टीआरएस, लोकों रनिंग, ट्रेन मैनेजर की टीम विजयी रही

ByBKT News24

Apr 1, 2025


मीनेश क्रिकेट लीग में भेल,टीआरएस, लोकों रनिंग, ट्रेन मैनेजर की टीम विजयी रही

झांसी।डीएसए ग्राउंड में खेली जा रही मीनेश प्रीमियर में सोमवार के दिन चार मैच खेले गए। जिसमें भेल,लोको रनिंग,टीआरएस,ट्रेन मैनेजर की टीम ने जीत हासिल की।

पहला मैच ट्रेन मैनेजर टाइगर और सी एंड डब्लू के बीच खेला गया। जिसमें ट्रेन मैनेजर टाइगर की टीम ने पहले खेलते हुए 13.3 ओवर में 74 रनों पे ऑल आउट हो गई। ज़बाब में सी एंड डब्लू की टीम ने 5.4 ओवर में जीत हासिल की। प्लेयर ऑफ द मैच सुरेंद्र रजक रहे ।

दूसरा मुकाबला भेल टाइगर और बैंकर्स इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें भेल टाइगर की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 160 रन बनाए। जिसमें विवेक तिवारी ने 33 बॉल में 81 रनों की पारी खेली। जवाब में बैंकर्स इलेवन की टीम 132 रन बनाए और ये मुकाबला 28 रनों से हार गई मनीष ने 61 रनों की पारी खेली। मैच के प्लेयर ऑफ द मैच विवेक तिवारी रहे।

तीसरा मैच टीआरएस सी और टीआरएस टाइगर के बीच खेला गया। जिसमें टीआरएस-सी ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 150 रन बनाए। जिसमें विशाल बुंदेला ने 78 रनों की पारी खेली। ज़बाब में टीआरएस टाइगर की पूरी टीम 100 रनों पे ऑल आउट हो गई और ये मुकाबला 50 रनों से हार गई। मैच के प्लेयर ऑफ द मैच विशाल बुंदेला रहे।

चौथा मुकाबला लोको रनिंग सोल्जर और टीचर ब्लैक पैंथर के बीच खेला गया। जिसमें लोको रनिंग सोल्जर की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 136 रन बनाए। जिसमें राहुल प्रभात ने 34 रनों की पारी खेली जवाब में टीचर ब्लैक पैंथर की पूरी टीम 102 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और ये मुकाबला 34 रनों से हार गई नवीन सिंह ने 4 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच रहे ।
सभी मैचों के एम्पायर जितेंद्र मीना और दीपक कुमार मीना रहे स्कोरर हंसराज मीना रहे। कॉमेंटेटर केदार और पप्पूराम रहे। इस अवसर पर कमेटी के सदस्य राजू मीना, रतन, मीना और भी लोग मौजूद रहे।


error: Content is protected !!