जिलाधिकारी ने अमृत कार्यक्रम के अंतर्गत झाॅसी पेयजल पुनर्गठन योजना का किया निरीक्षण, पेयजल आपूर्ति के साथ टेस्टिंग के भी दिए निर्देश
** 4-5 दिन में ही परियोजना अंतर्गत क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
** निरीक्षण में बबीना वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट,क्लियर वाटर लाइन, बिजौली सीडब्ल्यूआर एवं ओवरहेड टैंक के निर्माण कार्य की गुणवत्ता को परखा, डिस्ट्रीब्यूशन लाइन ली जानकारी
** निरीक्षण में सूक्ष्म कमियों को दूर करते हुए कार्य की प्रगति बढ़ाए जाने के दिए निर्देश, हर हाल में माह अप्रैल 2025 तक पूर्ण करें पेयजल योजना
** डिस्ट्रीब्यूशन लाइन डाले जाने का कार्य में तीव्रता लाते हुए कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने ग्रीष्मकाल के दृष्टिगत पेयजल की आपूर्ति हेतु अमृत कार्यक्रम के अंतर्गत झाँसी पेयजल झांसी पेयजल पुनर्गठन योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने 4-5 दिन में ही पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आपूर्ति के साथ ही टेस्टिंग भी सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने योजना अंतर्गत आने वाले क्षेत्र की निवासियों को ग्रीष्म काल में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए झाँझी पेयजल पुनर्गठन योजना के बबीना वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर क्लियर वाटर लाइन को और छोटी से छोटी जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने अमृत कार्यक्रम के अंतर्गत झाँसी पेयजल पुनर्गठन पेयजल योजना का निरीक्षण करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि योजनान्तर्गत पेयजल आपूर्ति 4-5 दिनों में ही प्रारम्भ किए जाने के निर्देश, टैस्टिंग कार्य भी साथ-साथ किया जाना सुनिश्चित किया जाए ताकि गर्मी के दौरान क्षेत्र में पेयजल की समस्या ना हो। निरीक्षण के दौरान योजना अंतर्गत वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के प्लान को देखा और वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी की टेस्टिंग की जानकारी ली। उन्होंने वाटर टेस्टिंग की विधि के बारे में भी विशेषज्ञ से विधिवत सूचनाएं प्राप्त की। उन्होंने डाली जा रही राइजिंग मेन लाइन कार्य को देखा और सभी कार्य में पूर्ण करते हुए 4-5 दिनों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने डिस्ट्रीबूशन लाइन का भी निरीक्षण किया और आपूर्ति के दौरान टेस्टिंग करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने डिस्ट्रिब्यूशन लाइन डाले जाने का कार्य तीव्रता के साथ पूर्ण करने को कहा ताकि भीषण गर्मी में नगर वासियों को पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने टेस्टिंग पिट का निरीक्षण किया और निर्देश दिए की मानक अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करें, लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अतिरिक्त मौके पर अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि प्राप्त पाइपों का सैम्पुल लेकर गुणवत्ता की जांच करा ली गई है। गुणवत्ता मानक अनुसार पाई गई।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने बिजौली सीडब्ल्यूआर एंव परियोजना में बन रहे ओवरहेड टैंक निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति को भी देखते हुए कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने झाँसी पेयजल पुनर्गठन योजना का निरीक्षण करते हुए डाली जा रही डिस्ट्रीब्यूशन लाइन का स्थलीय निरीक्षण किया और कार्य की गुणवत्ता को देखा। उन्होंने डिस्ट्रीब्यूशन लाइन की गहराई को भी सत्यापित किया तथा त्वरित गति से कार्य करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारी एवं एजेंसी को 4-5 अप्रैल तक योजनान्तर्गत कार्य पूर्ण करते हुए आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उक्त कार्य में किसी भी तरह की संवेदनहीनता एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री वरुण कुमार पाण्डेय,अधिशासी अभियन्ता जल निगम श्री मुकेश पाल कार्यदाई संस्था के सदस्य एवं अन्य अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे।
_________________________
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित