अहमदाबाद। आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन साबरमती रिवरफ्रंट अहमदाबाद में आयोजित हुआ। इस अवसर पर बुंदेलखंड से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रदीप जैन आदित्य, सुधांशु त्रिपाठी, राहुल राय, राहुल रिछारिया, मनीराम कुशवाहा, शिवनारायण सिंह परिहार ने अधिवेशन में भाग लिया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं अन्य नेताओं से मिलकर बुंदेलखंड की समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें बुंदेलखंड में हो रहे पलायन, बेरोजगारी, किसानों, मजदूरों तथा युवाओं की समस्या के संबंध में चर्चा की। बुंदेलखंड को मजबूत करने के लिए बुंदेलखंड राज निर्माण का मुद्दा उठाया जाना बहुत ही महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर उन्हें बताया कि यूपीए सरकार द्वारा बनाये गए बुंदेलखंड को भाजपा सरकार द्वारा बर्बाद किया जा रहा है। बुन्देलखण्ड पैकेज द्वारा बनाई गई मंडिया उपयोग में नहीं लाई जा रही । स्मार्ट सिटी के नाम पर गरीबों को हटाया जा रहा है तथा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।
इस अवसर पर एआईसीसी सदस्य मनीराम कुशवाहा ने बताया कि कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए निचले स्तर पर कार्यकर्ताओं को मजबूत करना होगा। जिसमें बूथ, ब्लॉक तथा वार्ड अध्यक्ष महत्वपूर्ण कड़ी है, जिन्हें मजबूत किया जाना उचित होगा।