गरीब कन्या के हाथ किए पीले, दिए उपहार*
झांसी आज उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत आज उत्तर प्रदेश महिला व्यापार मंडल जिला शाखा के तत्वाधान में होटल K – 3 में सादा समारोह में गरीब कन्या काजल जोशी ………. के शादी के अवसर पर शादी की रस्म के अंतर्गत कन्या के हाथ पीले कर उपहार स्वरूप लहंगा, कूलर , मिक्सी, सौंदर्य प्रसाधन सामग्री, बर्तन, कपड़े, चांदी के आभूषण आदि उपहार.स्वरूप दिया , एवं शुभ आशीष दिया !
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शालिनी गुरबक्शनी ने की एवं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय पटवारी जी उपस्थित रहे उन्होंने ने कहा कि समाज का सबसे बड़ा दायित्व होता है कि किसी कन्या का विवाह करना, इस शुभ काम में हमेशा महिला व्यापार मंडल जिला शाखा अगणनीय भूमिका का निर्वाहन किया है, और समाज को नई दिशा दी!
इसअवसर पर संरक्षिका रजनी वर्मा प्रियंशी क टियार उर्मिला प्टारिया सोनिया चड्ढा मीनू चावला मोनिशा मित्रा मंजू सरावगी ऋचा अग्रवाल संगीता साहू संगीता कुशवाह सुनीता शालिनी गुप्ता किरन गौतम आदि उपस्थित रही कार्यक्रम का संचालन स्वाति सुधाकर जी ने एवं आभार….राशि दुबे की .. ने व्यक्त किया