इंजीनियरिंग व टीचर वॉरियर की टीम होंगी मीनेश क्रिकेट लीग के फाइनल में
झांसी।सीनियर इंस्टीट्यूट मे खेली जा रही मीनेश प्रीमियर लीग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंजीनियरिंग ने भेल टाइगर्स को और दूसरे सेमीफाइनल में। टीचर वॉरियर,झांसी ने वर्कशॉप वेगन को 32 रनों से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।
पहला मुकाबला भेल टाइगर और इंजीनियरिंग के बीच खेला गया। जिसमें भेल टाइगर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 154 रन बनाए और ऑल आउट हो गई। जाहिद अली ने 50 रनों की पारी खेली। जवाब में इंजीनियरिंग की टीम ने यह लक्ष्य 19 ओवर में हासिल कर लिया। शिवकांत मिश्रा ने 49 रनों की शानदार पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बने।
दूसरा मुकाबला टीचर झांसी वॉरियर और वर्कशॉप वेगन के बीच खेला गया। जिसमें टीचर झांसी वॉरियर की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 146 रन बनाए। जिसमें प्रभात यादव ने 59 रनों की शानदार पारी खेली।इसके अलावा केतन कुशवाहा ने 32 रन बनाए।ज़बाब में वर्कशॉप वेगन की टीम सिर्फ 114 रन ही बना सकी और ये मुकाबला 32 रनों से हार गई ।अभिषेक यादव ने 23 रनों की
पारी खेली। केतन कुशवाहा ने टीचर वॉरियर की ओर से 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए।मैच के प्लेयर ऑफ द मैच केतन कुशवाहा रहे।
सभी मैचों के एम्पायर जितेंद्र मीना और दीपक मीना रहे स्कोरर हंसराज मीना रहे कॉमेंटेटर जलधारी मीना और राजेंद्र सिंह मीना रहे। इस अवसर पर कमेटी के सदस्य राजू मीना, रतन मीना, केदार, मौजूद रहे।