रायकवार समाज मंदिर पर मनाई गई हनुमान जयंती
झांसी आज दिनांक 12 4.2025 को श्री श्री 1008 श्री महावीर रैकवार समाज मंदिर लक्ष्मी गेट बाहर रैकवार समाज जिला झांसी रैकवार समाज महासभा झांसी केसंयुक्त नेतृत्व रायकवार समाज मंदिर पर हनुमान जयंती का आयोजन किया गया जिसमें समस्त रैग्वार समाज के लोगों ने समूहिक रूप से अपने घर से लाए दीपक से भगवान राम भक्त हनुमान जी की आरती की और सभी लोगों ने समूहिक रूप से प्रार्थना कर रैकवार समाज उन्नति की ओर अग्रसर हो ऐसी प्रार्थना की
इस अवसर पर पंकज रैकवार जिला अध्यक्ष रायकवार समाज जिला झांसी मंगेश रायकवार रामकिशन रायकवार कोषाध्यक्ष किशोरी प्रसाद रैकवार मंदिर महामंत्री रामकुमार रैकवार मंदिर अध्यक्ष नितिन रैकवार संतोष रैकवार भारत कश्यप शोभाराम रैकवार नितिन रैकवार महिंद्रा रैकवार ओमप्रकाश रैकवार कौशल राय एक बार भरत कश्यप ,महेंद्र रैकबार सुनील रैकवार आदि समाज बंधु उपस्थित रहे