*हाॅकी मध्य प्रदेश, मणिपुर हाॅकी, हाॅकी पंजाब व मेज़बान उत्तर प्रदेश हाॅकी के मध्य होगा सेमी-फाईनल मुकाबला।*
झांसी। हाॅकी इण्डिया नई दिल्ली के तत्वाधान एवं उ0प्र0 हाॅकी के संयोजन में मेजर ध्यानचन्द एस्ट्रोटर्फ हाॅकी स्टेडियम-झाँसी पर दिनांक 04 अप्रैल, 2025 से मेजर ध्यानचन्द एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम-झाॅसी पर आयोजित हो रही ’’हाॅकी इण्डिया 15वी राष्ट्रीय सीनियर पुरूष हाॅकी चैम्पियनशिप-2025’’ के अन्तर्गत आज दिनांक 12 अप्रैल, 2025 को खेले गये क्वार्टर फाईनल मैचों के परिणाम इस प्रकार हैंः-
1. *प्रथम क्वार्टर फाईनल मैच* – पूर्वान्ह् 10ः00 बजे हाॅकी मध्य प्रदेश एवं हाॅकी महाराष्ट्र के मध्य खेले गये मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने अपने-अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसमें हाॅकी मध्य प्रदेश की ओर से 6वें मिनट में जर्सी नं0-20 श्री प्रताप लकरा ने पहला गोल दागा। जवाब में हाॅकी महाराष्ट्र की ओर से 9वें मिनट में जर्सी नं0-30 श्री आकिब रहीम ने गोल किया तथा मैच के 60वें मिनट तक दोनों ही टीमें 1-1 गोल से बराबरी पर रही। *शूटआउट के द्वारा हाॅकी मध्य प्रदेश 4-2 से विजयी रही। हाॅकी मध्य प्रदेश के जर्सी नं0-32 गोलकीपर श्री संजय बी0 को श्री बलविन्दर सिंह ओलम्पियन/चयनकर्ता हाॅकी इण्डिया द्वारा मैन आॅफ दी मैच से सम्मानित किया।*
2. *द्वितीय क्वार्टर फाईनल मैच* – अपरान्ह् 03ः00 बजे मणिपुर हाॅकी एवं हाॅकी यूनिट आॅफ तमिलनाडू के मध्य खेले गये मैच में कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें दोनों ही टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी जिससे 60वें मिनट तक दोनों ही टीमें 0-0 गोल पर रही। *शूटआउट के द्वारा मणिपुर हाॅकी 4-1 से विजयी रही। मैच के दौरान *मुख्य अतिथि*-श्री अमरनाथ प्रसाद सम्पादक अमर उजाला व *विशिष्ट अतिथि*-श्री संजीव सरावगी मण्डलीय संयोजक ओलम्पिक संघ द्वारा संयुक्त रूप से दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया व शुभकामनाएॅ दी गयी तथा प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी/पर्यवेक्षक श्री सुरेश बोनकर द्वारा मुख्य अतिथि को बुके भेटकर अभिवादन किया। *हाॅकी मणिपुर के जर्सी नं0-1 गोलकीपर श्री अंकित मलिक को श्री माईकल कोसमा सहायक प्रशिक्षक भारतीय हाॅकी टीम द्वारा मैन आॅफ दी मैच से सम्मानित किया।*
3. *तृतीय क्वार्टर फाईनल मैच* – सांयकाल 05ः00 बजे हाॅकी हरियाणा एवं हाॅकी पंजाब के मध्य खेले गये मैच में *हाॅकी पंजाब 03-02 गोल से विजयी रही*। विजेता टीम की ओर से 15वें, 33वें व 34वें मिनट में जर्सी नं0-14 श्री अरजीत सिंह हुण्डल, जर्सी नं0-31 श्री जुगराज सिंह व जर्सी नं0-7 श्री प्रदीप सिंह ने 1-1 गोल किये। जबकि हाॅकी हरियाणा की ओर से जर्सी नं0-10 श्री संजय व जर्सी नं0-12 श्री कुलदीप ने 32वें व 56वें मिनट में 1-1 गोल किया। मैच के दौरान *मुख्य अतिथि-लक्ष्मण पुरस्कार से सम्मानित श्री रजनीश मिश्रा पूर्व अन्र्तराष्ट्रीय हाॅकी खिलाड़ी द्वारा दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हएु शुभकामनाएॅ दी गयी तथा श्री राम मिलन क्रीड़ाधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि को बुके भेटकर अभिवादन किया गया। *हाॅकी पंजाब के जर्सी नं0-22 श्री अर्शदीप सिंह को श्री सुरेश बोनकर, प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी/पर्यवेक्षक द्वारा मैन आॅफ दी मैच से सम्मानित किया।*
4. *चतुर्थ क्वार्टर फाईनल मैच* – सांयकाल 07ः00 बजे उत्तर प्रदेश हाॅकी एवं हाॅकी कर्नाटक के मध्य खेले गये मैच में *उत्तर प्रदेश हाॅकी 03-01 गोल से विजयी रही।* विजेता टीम की ओर से जर्सी नं0-9 श्री मनीष यादव, जर्सी नं0-13 श्री पवन राजभर एवं जर्सी नं0-1 श्री शरद नन्द तिवारी ने 45वें, 52वें व 59वें मिनट में 1-1 गोल किया। जबकि हाॅकी कर्नाटक की ओर से एकमात्र गोल जर्सी नं0-5 श्री सी.जे. राहुल ने 24वें मिनट में गोल किया। *उत्तर प्रदेश हाॅकी के जर्सी नं0-8 श्री उत्तम सिंह को श्री अरूण क्रांति मजिस्ट्रेट उ0म0रेलवे द्वारा मैन आॅफ दी मैच से सम्मानित किया।*
-*हाॅकी इण्डिया, नई दिल्ली द्वारा नामित रैफरी/निर्णायकगण/सदस्यगण*-
ऽ *हाॅकी इण्डिया प्रतिनिधि*-श्री अमित राय, नई दिल्ली
ऽ *टूर्नामेण्ट डायरेक्टर*-श्री दिग्विजय गोविन्दराव नायक
ऽ *टूर्नामेण्ट आॅफिसियल*-श्री विवेक सोनी, श्री मणीमरन सुन्दरराजू, श्री रोहित कुमार, श्री विनम्र खाण्डेकर
ऽ *निर्णायकगण*-श्री सत्येन्द्र कुमार शर्मा अन्र्तराष्ट्रीय रैफरी, श्री दीपक चन्द्र जोशी अन्र्तराष्ट्रीय रैफरी, श्री जीशान मलिक, श्री इन्द्र्रपाल सिंह, श्री संदीप पाठक, श्री रघु प्रसाद, श्री सौरभ राजपूत सिंह, श्री गुरबराज सिंह, श्री आनन्द दांगी, श्री अश्विनी कुमार, श्री दीक्षित एस.एन., श्री करनदीप सिंह, श्री सूरज दुबे, श्री हर्षित अजयपाल, श्री मुनव्वर बाशा, श्री राजेन्द्र सिंह, श्री तारिक मोहम्मद, श्री सुनील कुमार पाल, श्री विनायक कुमार।
*चैम्पियनशिप के सेमी-फाईनल मैच दिनांक 13 अप्रैल 2025 की पूर्वान्ह् 11ः00 बजे से खेले जायेगें।*
उक्त चैम्पियनशिप के सफल आयोजन हेतु श्री राम मिलन क्रीड़ाधिकारी-अलीगढ़ द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
इस अवसर श्री अजय कुमार साहू उप क्रीड़ा अधिकारी-बलिया, श्री मो0 अकरम सिद्दीकी उप क्रीड़ाधिकारी, श्री सुबोध खाण्डेकर सचिव झाॅसी हाॅकी, श्री इब्राहिम खांन वरिष्ठ हाॅकी खिलाड़ी, श्री धीरज परिहार वरिष्ठ एथलेटिक्स खिलाड़ी, श्री सलीमुद्दीन वरिष्ठ खिलाड़ी, श्री दीप सारस्वत, श्री चन्द्रमोहन राॅय, श्री सुरेश बधौरिया, श्री विकास उपाध्याय हैण्डबाल प्रशिक्षक, श्री अंकुर राणा भारोत्तोलन प्रशिक्षक, कु0 नेहा कुशवाहा, श्री राजा खंान आदि उपस्थित रहें।
