अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा की महिलाओं ने मनाया लक्ष्मीबाई का बलिदान दिवस
झांसी अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मृदुला अग्रवाल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीमती किरन अग्रवाल चौड़ेले के नेतृत्व में तथा राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीमती सुनीता अग्रवाल, झांसी मंडल अध्यक्ष श्रीमती रेखा अग्रवाल, अध्यक्ष श्रीमती ममता पार्षद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती विमला अग्रवाल, मुख्य कोषाध्यक्ष श्रीमती रितु चौड़ेले की मौजूदगी में महारानी लक्ष्मीबाई(बाईं सा)का बलिदान दिवस पर सभी सदस्यों ने सर्व प्रथम भगवान गणेश जी के मंदिर में दीपक जलाकर रानी लक्ष्मीबाई को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उन्होंने कहा कि ” बुंदेले हरबोलो से हमने सुनी कहानी थी ,खूब लड़ी मर्दानी वह तो झॉंसी वाली रानी थी, लक्ष्मीबाई पिता की वह संतान अकेली थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो झॉंसी वाली रानी थी।”वहीं श्रीमती नीलम कमरिया, उमा लिखधारी के संचालन में मनीषा, रजनी सुरेन्द्र, रश्मि गर्ग,किरण, अर्चना बिजली वाले,चन्दा, ज्योति, ममता, रूपाली, रजनी मच्छड़, सीमा मार्बल, नीलमणि, मीरा, भारती, नीता,शालिनी मोदी, लीला, सीमा सिंघल, ममता सिंघल, प्रीति, स्वाति,जया, गीता, रेनू, दीपा सुलभ सहित कई महिलाओं ने अपनी” बाई सा”को श्रद्धांजलि अर्पित की अंत में सचिव श्रीमती सीमा सागर ने सबका आभार व्यक्त किया