• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा महिला प्रकोष्ठ हरियाली तीज पर राष्ट्रीय संदेश*

ByBKT News24

Jul 27, 2025


*अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा महिला प्रकोष्ठ हरियाली तीज पर राष्ट्रीय संदेश*
अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा रजिस्टर्ड के तत्वाधान में महिला प्रकोष्ठ झांसी में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मृदुला अग्रवाल एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीमती किरन अग्रवाल चौड़ेले के नेतृत्व में हरियाली तीज का त्यौहार मनाया गया जिसमें
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मृदुला अग्रवाल ने राष्ट्र को संदेश देते हुए कहा हरियाली तीज माता पार्वती और भगवान शिव के पुनर्मिलन का त्यौहार है इसे स्त्रियां बड़ी धूमधाम से मनाई जाती हैं यह उत्तर भारत का प्रमुख त्योहार कहलाता है इसमें सावन के महीने का स्वागत होता है और प्राकृतिक सुंदरता को महिलाएं अपने परिधानों के द्वारा प्रकृति की हरीतिमा का स्वागत करती हैं तरह-तरह के हरे परिधान में हाथों में हरी हरी चूड़ियां मेहंदी सोलर श्रृंगार और घेवर की मिठास सावन के झूले के साथ सुंदर कजरी गीत गाकर प्रकृति का स्वागत करती हैं और भगवान शिव और पार्वती को मानती हैं उनके अटल सुहाग को हमेशा बना कर रखें श्रीमती मृदुला अग्रवाल ने सभी राष्ट्र की बहनों को बधाई और शुभकामनाएं का संदेश प्रेषित किया है राष्ट्र के अन्य पदाधिकारी ने भी संदेश दिया है जो निम्न है
राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं प्रभारी उत्तर प्रदेशश्रीमती किरण अग्रवाल जी ने कहा यह दिन केवल एक व्रत या पर्व नहीं, बल्कि मां पार्वती और भगवान शिव के पवित्र मिलन का प्रतीक भी है, जो विवाह और समृद्धि का संदेश देता है। हम सभी सदस्यों के सुहाग की मंगल कामना करते हैं
राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनीता अग्रवाल ने कहामेहंदी की महक चूड़ियों की खनक सावन की फुहार रिश्तो का प्यार यही है हरियाली तीज का त्यौहार
इसी संदर्भ में श्रीमती रीता अग्रवाल ने कहा
शिव जी की कृपा होगी मिलेगा माँ पार्वती का आशीर्बाद मनाये मिलकर सब हरियाली तीज का त्योहार
तीज के त्यौहार के विषय में सीमा अग्रवाल ने कहा सावन के महीने में प्रकृति में हरियाली छाई है और सभी सखियों ने हरियाली तीज मनाई है
मनीषा अग्रवाल ने प्रकृति से हरियाली तीज को जोड़ते हुए कहा प्रकृति ने किया श्रृंगार है
छाई हर तरफ हरियाली अपार है
शिव गौरी के मिलन का त्यौहार है
हरियाली तीज का सबको इंतजार है
विमला अग्रवाल ने कहा हरियाली तीज पर सभी महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत करती हैं
सुषमा अग्रवाल ने कहा हो प्रेम- विवश ,पुनर्जन्म लिया, कर तप कठोर पाया शिव को,
हे मात मनाते आज तीज, मंगल ,सुहाग, वर पाने को।
रजनी अग्रवाल ने इसी संदर्भ में भाव विभोर होकर कहा”पायल बोली छम छम छम
चूड़ी बोली खन खन खन
मन ने बोला आ जाओ साजन
झूला झूलें हम तुम संग ”
जिला अध्यक्ष ममता अग्रवाल ने कहाहरियाली तीज शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है यह त्यौहार प्रकृतिऔर हरित का प्रतीक हैइसी दिन शिव और शक्ति का मिलन हुआ था इन्हीं सब कथनों को सार्थक करते हुए झांसी अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा महिला प्रकोष्ठ के द्वारा सुंदर हरियाली तीज का प्रोग्राम हरियाली व्यंजन और हरियाली तड़प-भड़क के साथ मनाया गया जिसमें अनेक पदाधिकारी और बहने उपस्थित रही उपस्थित होने वालों में राष्ट्रीय मंडल अध्यक्ष झांसी रेखा अग्रवाल जिला कोषाध्यक्ष रितु अग्रवाल प्रीति भावना ज्योति किरण सुमन कल्पना रीना मधुलिका शशि रजनी भारती ज्योति सुनीता अनीता विनीता स्मिता वंदना रंजन रेखा सपना अनु शालिनी रश्मि मनीषा अंजू मंजू ममता आदि उपस्थित रहे अंत में मुख्य सचिव सीमा अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया


error: Content is protected !!