• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर “फीडबैक सिस्टम” की अभिनव पहल – मरीजों की राय से सुधरेंगी स्वास्थ्य सेवाएँ*

ByBKT News24

Jul 29, 2025


*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर “फीडबैक सिस्टम” की अभिनव पहल – मरीजों की राय से सुधरेंगी स्वास्थ्य सेवाएँ*

*मण्डलायुक्त ने की पहल- मरीजों की संतुष्टि सर्वोपरि*

*मरीजों की संतुष्टि, सुझावों और प्रतिक्रियाओं के आधार पर स्वास्थ्य सेवा प्रणाली होगा सुधार*

झाँसी, दिनांक 29.07.2025
मण्डल में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को और अधिक सुदृढ़, पारदर्शी एवं मरीज-केन्द्रित बनाने की दिशा में मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मण्डल के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अब “फीडबैक सिस्टम” की स्थापना की जा रही है, जिसके माध्यम से लाभार्थी अपना सेवा अनुभव डिजिटल माध्यम से दे सकेगा। यदि मरीज सेवाओं से संतुष्ट नहीं होता है तो इसका सीधा फीडबैक उच्चाधिकारियों तक पहुँचेगा और सुधार के लिये आवश्यक कार्यवाही होगी।

इस पहल से झाँसी मण्डल के 23 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को प्रथम चरण में टचस्क्रीन फीडबैक मशीनें लगायी जा रही हैं। मरीज या उनके परिजन इस मशीन के संकेतकों को छूकर/टच कर चिकित्सकीय सेवाओं, स्टाफ के व्यवहार, दवा उपलब्धता, सफाई व्यवस्था आदि पहलुओं पर अपनी राय दर्ज कर सकेंगे।
इस पहल “जनभागीदारी” से कार्यक्रमों के क्रियान्वयन और सुधार को बल मिलेगा, जिसमें आमजन स्वयं सेवाओं की गुणवत्ता निर्धारण की प्रक्रिया में भागीदार बनेंगे।

मण्डलीय परियोजना प्रबंधक, एन.एच.एम. आनन्द चौबे ने बताया कि यह पहल न केवल मरीजों की संतुष्टि सुनिश्चित करेगी, बल्कि उनके अमूल्य सुझावों और प्रतिक्रियाओं के आधार पर सेवा प्रणाली में सतत सुधार भी किये जायेंगे। प्राप्त फीडबैक की नियमित समीक्षा की जाएगी और आवश्यकतानुसार तत्काल सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे।

 

मण्डलायुक्त ने सभी से अपील की है कि जब भी वे स्वास्थ्य केंद्रों जायें तो केवल उपचार कराकर वापस न आयें बल्कि उपलब्ध फीडबैक सुविधा का अधिकतम उपयोग करें तथा अपनी राय, सुझाव अथवा शिकायतें दर्ज कराकर स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी एवं उत्तरदायी बनाने में सहयोग प्रदान करें।

उक्त संबंध में सी.एम.ओ. झाँसी डा. सुधाकर पाण्डेय ने बताया कि फीडबैक मशीनें लगाये जाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, पहली मशीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरूआसागर में लगायी गयी है, शीघ्र ही जनपद के सभी सी.एच.सी. पर ये मशीने लगा दी जायेंगी। बरूआसागर के चिकित्सा अधीक्षक डा. बी.एस. राजपूत ने बताया कि मरीजों को फीडबैक देने के लिये प्रेरित किया जा रहा है, भविष्य में इससे प्राप्त फीडबैक को आधार बनाकर सुधार किया जायेगा।


error: Content is protected !!