• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

संस्था “प्रयास: सभी के लिए” द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित म्यूजिकल शो “बॉलीवुड बीट्स – यंग स्टार्स ऑन ट्रैक” का पोस्टर लांच कार्यक्रम आज भव्य रूप से रामनाथ गेड़ा सभागार, मनुविहार, सिविल लाइन, झांसी में सम्पन्न हुई!

ByBKT News24

Jul 30, 2025


प्रयास” संस्था द्वारा संगीत प्रतिभाओं को समर्पित म्यूजिकल शो का पोस्टर लांच किया गया , पत्रकार वार्ता में साझा की गई कार्यक्रम की रूपरेखा
📍 झांसी, दिनांक: 30 जुलाई 2025
महोदय
📰 “प्रयास” संस्था द्वारा संगीत प्रतिभाओं को समर्पित म्यूजिकल शो संस्था अध्यक्ष रामबाबू शर्मा की अध्यक्षता में संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा के निर्देशन में संरक्षक रामकुमार लोहिया के सानिध्य में म्यूजिकल शो “बॉलीवुड बीट्स – यंग स्टार्स ऑन ट्रैक” का पोस्टर लांच किया गया , आयोजित पत्रकार वार्ता में साझा की गई कार्यक्रम की रूपरेखा

संस्था “प्रयास: सभी के लिए” द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित म्यूजिकल शो “बॉलीवुड बीट्स – यंग स्टार्स ऑन ट्रैक” का पोस्टर लांच कार्यक्रम आज भव्य रूप से रामनाथ गेड़ा सभागार, मनुविहार, सिविल लाइन, झांसी में सम्पन्न हुई!
इस अवसर पर महामंत्री के डी गुप्ता द्वारा शो के उद्देश्यों, कार्यक्रम की संपूर्ण प्रक्रिया एवं चयनित प्रतिभाओं को मिलने वाले अवसरों की विस्तृत जानकारी दी गई,कार्यक्रम पूर्णत: निशुल्क रहेगा!

संस्था के निवर्तमान अध्यक्ष वेदहीशरण सरावगी ने बताया कि यह आयोजन विगत आठ वर्षों से लगातार समाज के विभिन्न क्षेत्रों की उभरती प्रतिभाओं को मंच देने की दिशा में संस्था की सार्थक पहल है। इस वर्ष का आयोजन विशेष रूप से गायन प्रतिभाओं के लिए समर्पित है, जिसमें चयनित प्रतिभागियों को झांसी ही नहीं, संपूर्ण बुन्देलखण्ड क्षेत्र में पहचान दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
मुख्य कार्यक्रम संयोजक अशोक अग्रवाल पी एन बी ने कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताओं पर प्रकाश डाला –इस अवसर पर अध्यक्ष रामबाबू शर्मा ने बताया कि
🎙️ शो तीन चरणों में सम्पन्न होगा –
1. वॉइस टेस्ट राउंड (Voice Resonance Screening)
2. मंच पर जलवा परफॉर्मेंस राउंड (Audition Performance)
3. गोल्डन वॉइस फिनाले (Grand Final Showdown)

संरक्षक रामकुमार लोहिया ने बताया कि
सभी विनर्स की परफार्मेंस योग्यता के आधार पर यह सम्भावना है कि उनको बालीवुड के सुप्रसिद्ध म्यूजिक निर्देशक राजू आनन्द के निर्देशन में “राजू आनंद म्यूजिक फैक्ट्री” के रिकॉर्डिंग स्टूडियो में उनके गानों की प्रोफेशनल रिकॉर्डिंग का अवसर भी प्राप्त हो सकता है।
और इन्हें प्रसिद्ध म्यूजिक चैनलों व डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर प्रमोट किया जा सकता है! जो इन नवोदित कलाकारों के लिए एक विशाल उपलब्धि होगी।

कार्यक्रम समन्वयक सुनील खरे ने
पत्रकारों को शो से जुड़े पोस्टर्स, हेंडबिल
वितरित किए गए।

कार्यक्रम निर्देशक अविनाश दीक्षित ने
इस अवसर पर झांसी नगर के प्रमुख पत्रकार बंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित पत्रकार वार्ता में शो के उद्देश्यों, कार्यक्रम की संपूर्ण प्रक्रिया एवं चयनित प्रतिभाओं को मिलने वाले अवसरों की विस्तृत जानकारी दी गई।

इस अवसर पर संरक्षक राजेन्द्र अग्रवाल रज्जू भैया, पूर्व अध्यक्ष सुनील खरे, अशोक अग्रवाल (PNB) दिनेश वर्मा अविनाश दीक्षित मनोज त्रिवेदी राकेश मल्होत्रा सुभाष पुरवार, अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव, पवन नैयर, हरविन्द कुमार, एड. विजय खरे, बी. पी. नायक, सुशील तिवारी, विवेक अग्रवाल (BKU), देवेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
अंत में सभी का आभार महामंत्री के डी गुप्ता ने व्यक्त किया।
निवेदन है कृपया उपरोक्त समाचार अपने लोकप्रिय दैनिक पत्र में छायाचित्र के साथ प्रकाशित करने के कृपा करें।


error: Content is protected !!