• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

देवस्थल श्री खाती बाबा मंदिर पर 75 वां वार्षिक बुंदेलखंड विशाल श्रावण मेला में हुआ भव्य 51वां विराट दंगल*

ByBKT News24

Jul 30, 2025


*देवस्थल श्री खाती बाबा मंदिर पर 75 वां वार्षिक बुंदेलखंड विशाल श्रावण मेला में हुआ भव्य 51वां विराट दंगल*

 

*इनामी कुश्ती शिवम यादव लहार व राणा जाट के मध्य हुई जिसमे बुंदेलखंड केसरी शिवम यादव लहार विजेता हुए*

*द्वितीय कुश्ती वीरेंद्र दतिया व कमलजीत आगरा के बीच हुई जिसमें कुश्ती बराबर रही*

*दो कवंटल पचास किलो की हसली पठान खालिद ने उठाई*

 

 

झाँसी – प्रेमनगर ईसाई टोला में स्थित बुंदेलखंड ऐतिहासिक परंपरागत स्व.श्री वसन्ते भगत कुशवाहा की पुण्य स्थली एवं स्व.श्री बैजनाथ कुशवाहा पूर्व सभासद व कीर्तिशेष श्री भोले कुशवाहा पूर्व संचालक श्री खाती बाबा मंदिर की कर्मस्थली देवस्थल श्री खाती बाबा मंदिर पर 75 वां बुंदेलखंड विशाल श्रावण मेला में 51 वां विराट दंगल सम्पन हुआ जिसमें पूरे बुंदेलखंड सहित कई राज्यो व क्षेत्रो के पहलवानो ने भाग लिया। विराट दंगल का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री केशव कुमार चौधरी पुलिस उप महानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी व विशिष्ट अतिथि श्री रवि श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक थाना प्रेमनगर झाँसी ने किया व सर्वप्रथम वैदिक आचार्यो द्वारा विधि विधान से श्री खाती बाबा महाराज का पूजन-अर्चन कर विराट दंगल का शुभारंभ हुआ जिसमें 30 जोड़ी कुश्ती हुई और मुख्य अतिथि श्री केशव कुमार चौधरी पुलिस उप महानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी ने कहा कि श्रावण मास में देवस्थल श्री खाती बाबा मंदिर का बुंदेलखंड विशाल श्रावण मेला आज कई वर्षो की परम्परा सजाए रखे हुए है जो आयोजक यह कार्य कर रहे है वह अति उत्तम है। आज यह परम्परायें लुप्त हो रही है यह जो परम्परायें चल रही वह प्रशंसनीय के साथ-साथ सराहनीय है आज कुश्ती में जिन पहलवानो ने करतव दिखाया वह बधायी शुभकामनाएं के पात्र है। सर्वप्रथम मेला आयोजक मंडल में धनीराम कुशवाहा, रामप्रसाद कुशवाहा भगतजी,जगदीश कुशवाहा नन्ना,अभिषेक कुशवाहा संचालक श्री खाती बाबा मंदिर ने सभी का स्वागत किया। विराट दंगल में झांसी,आगरा,शिवपुरी, बबीना,करैरा,ग्वालियर,भिंड, भोपाल,बाँदा,राजस्थान सहित बुंदेलखंड के पहलवानो ने मुख्य रूप से भाग लिया। मुख्य इनामी कुश्ती शिवम यादव लहार
व राणा जाट के बीच हुई जिसमें बुंदेलखंड केसरी शिवम यादव लहार विजेता हुए। दूसरी कुश्ती वीरेंद्र दतिया व कमलजीत आगरा के बीच हुई जिसमें कुश्ती बराबर रही व तीसरी कुश्ती जतिन झाँसी
व कर्मवीर ग्वालियर के बीच हुई जिसमें कुश्ती बराबर रही। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनीराम कुशवाहा,रामप्रसाद कुशवाहा भगतजी,जगदीश कुशवाहा नन्ना,मनीराम,नितेश कुशवाहा,महेंद्र,वीरेंद्र कुशवाहा, धर्मेन्द्र,शिब्बू,कल्लू निर्मल कुशवाहा,राजेन्द्र कुशवाहा,पंकज बोहरे,चंचल,अभिषेक पाठक,मोहित कुशवाहा,संदीप,रवि वर्मा,शनि साहू सहित आदि लोगो ने मुख्य भागीदारी निभाई व इस अवसर पर मुख्य रूप से
मेहरबान सिंह यादव,चंद्रभान राय,नरेंद्र किशोर नीलू सभासद,संदीप साहू नगरा,संतोष अंजनी सहित अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे व कार्यक्रम का संचालन पं.सियारामशरण चतुर्वेदी प्रधानाचार्य एम.एस.राजपूत इंटर कॉलेज प्रेमनगर झाँसी ने किया। अंत मे सभी का आभार व्यक्त अभिषेक कुशवाहा संचालक श्री खाती बाबा मंदिर प्रेमनगर ने किया।


error: Content is protected !!